CLOSE AD

Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Fighter ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर जनवरी 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन उससे पहले फिल्म के दो गाने दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं। शेर खुल गए गाने को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जबकि इश्क जैसा कुछ को निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं, हालांकि दूसरे गाने में दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस लुक और आउटफिट फैंस का ध्यान खींच रहा है।

शानदार दिख रही केमिस्ट्री (Fighter)

इश्क जैसा कुछ गाने में दीपिका और ऋतिक की शानदार केमिस्ट्री दिख रही है, लेकिन इसका संगीत दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है, हालांकि गाना एक अन्य वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। दीपिका गाने में एक जगह स्पेनिश फैशन डिजाइनर पैको रबाने की डिजाइन की हुई ड्रेस पहने दिख रही हैं, जिससे गाने की खूबसूरती बढ़ गई है।

जानिए कब रिलीज होगी फाइटर (Fighter)

दीपिका पादुकोण को खास लुक में दिखाने के लिए मैकर्स ने उनके कॉस्ट्यूम में काफी खर्च किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने जो स्कर्ट पहनी है, उसकी कीमत 1,03,169 रुपये है। टॉप की कीमत 62 हजार 751 रुपये बताई गई है। यानी दीपिका की ड्रेस की कुल कीमत 1.7 लाख रुपये है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका-ऋतिक के अलावा अनिल कपूर भी हैं। फिल्म को प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी से कड़ी चुनौती मिलेगी। महेश बाबू की फिल्म Guntur भी 12 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत

add
add

Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत Fighter फाइटर के नए गाने ने लगाई आग, दीपिका पादुकोण का लुक छाया; छोटी सी ड्रेस की लाखों में कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News