CLOSE AD

oraiya crime कानपुर की लुटेरी पुलिस: व्‍यापारी से कोतवाल, दरोगा और स‍िपाही ने लूटी थी 50 क‍िलो चांदी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

oraiya crime  Khabarwala24News : उत्तर प्रदेश पुलिस के कोतवाल और कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर थाना प्रभारी अजयपाल, दरोगा चिंतन कौशिक व एक सिपाही ने खाकी पर बदनुमा दाग लगा दिया है। दूसरे की सुरक्षा का दावा करने वाले पुलिस कर्मियों ने ही व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

सर्राफा कारोबारी की शिकायत पर औरैया एसपी की सूचना के बाद गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाल के आवास से चांदी बरामद कर ली गई। मामले में इंस्पेक्टर व दरोगा को हिरासत में लेकर औरैया पुलिस को सौंप दिया गया है, जबकि हेड कांस्टेबल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। तीनों पुलिस वालों के खिलाफ खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

क्या है मामला

आपको बता दें कि बांदा जनपद के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर बुधवार की रात कार में सवार होकर मामा के लड़के रवि सोनी, भाभी सोनाली सोनी व उनकी बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से औरैया जा रहे थे। चालक जगनंदन पाल कार चला रहा था। सुबह के समय जब उनकी कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किमी 244 व 245 के बीच पहुंची तो दारोगा व सिपाही की वर्दी पहने दो युवकों ने कार को रोक लिया।

पुलिस को देख सभी कार से बाहर निकल आए। बताया गया कि पुलिस वर्दीधारी के साथ खड़े एक व्यक्ति ने कार में रखे चांदी के दो थैलों को उठाकर अपने स्कार्पियो कार में रखलिया। चालक जगनंदन पाल को अपनी कार में बैठाकर घटनास्थल से लगभग करीब 15 से 17 किमी दूर भाऊपुर ओवरब्रिज के नीचे उतार दिया और वारदात को अंजाम दिया।

तीन पुलिस टीमों का किया गठन

व्यापारी से 50 किलो चांदी लूटने की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए आनन फानन में अफसरों ने एसओजी की तीन टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस को मिली सफलता

सर्राफा कारोबारी के साथ बुधवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे। कानपुर-इटावा हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई। जिस पर साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम के सफलता हाथ लगी। इस पर एसपी औरैया चारु निगम ने खुद गुरुवार देर रात लूटी गई चांदी बरामद कर ली. इसके बाद औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दरोगा को हिरासत में लेकर चली गई, जबकि हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया है।

oraiya crime कानपुर की लुटेरी पुलिस: व्‍यापारी से कोतवाल, दरोगा और स‍िपाही ने लूटी थी 50 क‍िलो चांदी oraiya crime कानपुर की लुटेरी पुलिस: व्‍यापारी से कोतवाल, दरोगा और स‍िपाही ने लूटी थी 50 क‍िलो चांदी oraiya crime कानपुर की लुटेरी पुलिस: व्‍यापारी से कोतवाल, दरोगा और स‍िपाही ने लूटी थी 50 क‍िलो चांदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News