CLOSE AD

Greater Noida 4 साल के मासूम के गले में अटकी टाॅफी, माता पिता के सामने तड़पता रहा, कुछ देर में हो गई मौत

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Noida : Greater Noida यूपी के ग्रेटर नोएडा से दिल को झकझोर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां चार साल के मासूम ने अपने माता-पिता के सामने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि दरअसल, बच्चे के गले में टॉफी अटक गई थी, जिस कारण उसको सांस लेने में दिकक्त हो रही थी। आनन फानन में माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार यह मामला रबुपूरा इलाके का है। बताया गया कि यहां सानियाल नामक 4 वर्ष का लड़का रविवार को अपने दादा से टॉफी दिलवाने की जिद करने लगा।दादा ने भी उसे टॉफी खरीदने के लिए पैसे दे दि। पैसे लेकर सानियाल पास की दुकान में गया और अपने लिए टॉफी खरीदकर ले आया। लेकिन मासूम सानियाल को यह नहीं पता था कि जिस टॉफी को खाने की वह जिद कर रहा है, वही उसकी जान ले लेगी।

Greater noida 4 साल के मासूम के गले में अटकी टाॅफी, माता पिता के सामने तड़पता रहा, कुछ देर में हो गई मौत

बेटे की मौत पर बेसुध हो गए माता पिता

सानियाल ने घर पहुंचकर जैसे ही टॉफी को खाया वह उसके गले में जा अटकी। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन फानन में परिजन उसके पास पहुंचे और उसकी हालत बिगड़ती देख माता-पिता फौरन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।बताया गया कि बच्चा बिलकुल भी बोल नहीं पा रहा था। आंखों से बस आंसू निकल रहे थे और वह दर्द से तड़प रहा था।चिकित्सकों ने तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई। बेटे को अपनी ही आंखों के सामने मरता देख माता-पिता बेसुध होकर रोने लगे।

सानियाल माता-पिता की इकलौती संतान थी

चिकित्सक ने बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद सोमवार देर शाम उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आपको बता दें, सानियाल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। सानियाल के घर में अब मातम का माहौल है। माता पिता व अन्य परिजन को यह नहीं पता था कि वह अपने पुत्र को इस तरह खो देंगे। आसपास के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे। पिता शाहरुख व अन्य परिजन का बुरा हाल था। आसपास के क्षेत्र में भी मातम पसर गया।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-