ICSEC Result सीआईएससीई परीक्षा परिणाम जारी, कक्षा दस में युवराज और कक्षा 12 में हर्षित ने किया जिला टाॅप

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: ICSEC Result सीआईएससीई का सोमवार को परिणाम जारी हो गया। जनपद में कक्षा दसवीं में युवराज पाराशर ने 97.6 फीसदी अंक और 12वीं के हर्षित शर्मा ने 96.25 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। दसवीं का परिणाम 99.38 और 12वीं का परिणाम 98.55 फीसदी रहा।

इन्होंने मारी बाजी (ICSEC Result)

जिले में सीआईएससीई बोर्ड से तीन स्कूल जुड़े हैं। इन स्कूलों से दसवीं में 327 और 12वीं में 278 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सोमवार को दसवीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। दसवीं में 325 उत्तीर्ण हुए, दो छात्र फेल हो गए। 12वीं में 272 छात्र उत्तीर्ण हुए, चार छात्र अनुत्तीर्ण रहे।
दसवीं में पिलखुवा के संत जेवियर स्कूल के छात्र युवराज पारसर ने 97.6 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। इसी स्कूल की छात्रा भूमि अग्रवाल, आलोक कुमार, इशिता तोमर ने संयुक्त रूप से 95.6 फीसदी अंक पाकर दूसरा, संत जेवियर स्कूल के ही जयंत चौधरी ने 95 फीसदी अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Icsec result सीआईएससीई परीक्षा परिणाम जारी, कक्षा दस में युवराज और कक्षा 12 में हर्षित ने किया जिला टाॅप

वहीं, 12वीं में संत जेवियर स्कूल के छात्र हर्षित शर्मा ने 96.25 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। गढ़ के क्रिस्तु ज्योति कांवेंट स्कूल के छात्र प्रियांशु कुमार ने 93.50 फीसदी अंक पाकर दूसरा, इसी स्कूल की छात्रा तनिषा ने 93.25 फीसदी अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

एसडीए मिशन स्कूल के इन बच्चों ने मारी बाजी (ICSEC Result)

एसडीए मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य अतर सिंह ने बताया कि आईएससी (12 वीं)में पीसीएम नमन विमल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं सूर्यांश गुप्ता एवं दिव्यांशी वत्स संयुक्त रुप से 88 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे।इसी के साथ पीसीबी के रोहन चौधरी ने 87.8 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त पीसीएम के छात्र इशांत कुमार ने 86.2 अंक प्रतिशत प्राप्त कर कालेज में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।इसके अतिरिक्त आईसीएसई (दसवीं) में नैतिक अग्रवाल एवं माही सिंह 91.66 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज के संयुक्त रुप से टापर रहे।प्रणव शर्मा 88.66 अंक प्राप्त कर कालेज में दूसरे स्थान पर रहे।वहीं युविका सिंह 88.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।टापर छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य अतर सिंह द्वारा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई।

Icsec result सीआईएससीई परीक्षा परिणाम जारी, कक्षा दस में युवराज और कक्षा 12 में हर्षित ने किया जिला टाॅप

12वीं के टॉप टेन की सूची में शामिल छात्र- (ICSEC Result)

छात्र स्कूल प्राप्त अंक

हर्षित शर्मा संत जेवियर 96.25 फीसदी
प्रियांशु कुमार क्रिस्तु ज्योति 93.50 फीसदी

तनिषा क्रिस्तु ज्योति 93.25 फीसदी
मेघा संत जेवियर 92.75 फीसदी

पल्लवी गर्ग क्रिस्तु ज्योति 92.25 फीसदी
शांतनु संत जेवियर 91.25 फीसदी

वर्णिका संत जेवियर 91.25 फीसदी
नमन विमल एसडीए मिशन 91 फीसदी

अक्षरा गर्ग क्रिस्तु ज्योति 90.75 फीसदी
वाणी गोयल संत जेवियर 90.05 फीसदी

प्रफुल्ल संत जेवियर 90 फीसदी

-दसवीं के टॉप टेन सूची में शामिल छात्र-
छात्र स्कूल प्राप्त अंक

युवराज पारासर संत जेवियर 97.6 फीसदी
भूमि अग्रवाल संत जेवियर 95.6 फीसदी

आलोक संत जेवियर 95.6 फीसदी
इशिता तोमर संत जेवियर 95.6 फीसदी

जयंत चौधरी संत जेवियर 95 फीसदी
दिशा अग्रवाल क्रिस्तु ज्योति 94.8 फीसदी

अदिति शर्मा संत जेवियर 94.4 फीसदी
कनिका संत जेवियर 93.8 फीसदी

शिवांश संत जेवियर 93.8 फीसदी
सैम संत जेवियर 93.6 फीसदी

श्रृष्टि अग्रवाल क्रिस्तु ज्योति 93.2 फीसदी
वाणी जैन क्रिस्तु ज्योति 93.2 फीसदी

सूर्या गुप्ता संत जेवियर 93 फीसदी
इजमा अंजुम क्रिस्तु ज्योति       92.4 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD