Khabarwala 24 News Hapur:केंद्र सरकार और भारतीय रेलवे द्वारा देशभर में आधुनिक और किफायती रेल सुविधाओं के विस्तार के तहत हापुड़ जनपद को एक और बड़ी सौगात मिली है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के संतरागाछी रेलवे स्टेशन से चलकर आनंद विहार टर्मिनल तक संचालित होगी, जिससे हापुड़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
18 जनवरी को होगा उद्घाटन (Hapur)
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन 18 जनवरी को संतरागाछी रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी और लंबी दूरी तय करने के बाद 19 जनवरी को शाम 6:05 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट का ठहराव रहेगा, जिसके बाद ट्रेन गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हो जाएगी।
यात्रियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी (Hapur)
इस नई ट्रेन के संचालन से हापुड़ से बरेली, लखनऊ, वाराणसी, बिहार के प्रमुख शहरों और पश्चिम बंगाल की यात्रा अब अधिक आसान, तेज और सुविधाजनक हो जाएगी। अब तक इन क्षेत्रों के लिए सीमित सीधी रेल सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन अमृत भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और समय की बचत होगी।
यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर (Hapur)
रेलवे सूत्रों के मुताबिक अमृत भारत एक्सप्रेस को आधुनिक कोच, आरामदायक सीटिंग व्यवस्था, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए किफायती किराए पर बेहतर यात्रा अनुभव उपलब्ध कराएगी। रेलवे का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मध्यम वर्गीय यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल सेवा प्रदान करना है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


