Khabarwala24 Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार को एक रोमांचक घटना ने सबका ध्यान खींचा। एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी की ज़िद में गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह नज़ारा देखते ही देखते पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए, और यह “टंकी टॉप ड्रामा” सोशल मीडिया पर भी छा गया।
प्रेमी की ज़िद: शादी करो, नहीं तो नीचे नहीं उतरूंगा (Hapur News)
जानकारी के अनुसार, टंकी पर चढ़ने वाला युवक मनीष है, जो मेरठ के किशोरीपुर गांव का रहने वाला है। मनीष का हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार वालों ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी। इससे नाराज़ मनीष शनिवार सुबह भैना गांव पहुंचा और सीधे पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने ऊपर से चिल्लाकर कहा, “जब तक मेरी शादी नहीं होगी, मैं नीचे नहीं उतरूंगा!”
इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। बच्चे, महिलाएं, और बुजुर्ग टंकी के नीचे इकट्ठा हो गए। कुछ लोग वीडियो बनाने में जुट गए, तो कुछ इस ड्रामे का मज़ा लेते हुए सोशल मीडिया पर लाइव अपडेट्स देने लगे।
पुलिस और रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा (Hapur News)
मामले की खबर मिलते ही सीओ स्तुति सिंह और थाना प्रभारी धीरज मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को गंभीर देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सीओ स्तुति सिंह ने ग्रामीणों से अपील की, “कृपया कोई भी युवक को उकसाने या मज़ाक बनाने की कोशिश न करे। हम उसे सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं।”
लगभग दो घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने सूझबूझ दिखाई। टीम ने मनीष से बातचीत की, उसे शांत किया, और आखिरकार उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
मानसिक तनाव में था प्रेमी (Hapur News)
सीओ स्तुति सिंह ने बताया, “युवक मानसिक रूप से तनाव में लग रहा था। उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है, और अब उससे पूछताछ की जा रही है।” पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मनीष पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेमिका से संपर्क न होने और परिवार के विरोध के कारण परेशान था। इसी वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
सोशल मीडिया पर वायरल, बना “टंकी वाला आशिक” (Hapur News)
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग “टंकी वाला आशिक” के नाम से मज़ेदार मीम्स बना रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि मनीष को पहले भी कई बार युवती से मिलने गांव में देखा गया था। लेकिन इस बार उसकी टंकी पर चढ़ने की हरकत ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी।
पुलिस की जांच जारी (Hapur News)
पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसने यह कदम अचानक उठाया या किसी ने उसे उकसाया। इस घटना ने हापुड़ में “प्यार का सबसे ऊंचा ड्रामा” बनकर सबके बीच हलचल मचा दी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















