CLOSE AD

Hapur दिल्ली रोड पर मॉक ड्रिल: हवाई हमले की तैयारियों का जायजा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में बुधवार की शाम ठीक सात बजे दिल्ली रोड पर स्थित मैरिनो इंडस्ट्रीज में हवाई हमले का सायरन गूंज उठा। दो मिनट बाद एक केमिकल से भरे ट्रक में आग लगने और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। उसी समय एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं। सीओ जितेंद्र शर्मा ने वायरलेस के जरिए मेरठ रोड तिराहा और आसपास की सड़कों को खाली कराया, जिससे एंबुलेंस बिना किसी रुकावट के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा सकी।

अफसरों ने कराई माॅक ड्रिल

यह पूरी घटना भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आयोजित एक ब्लैकआउट और एयर रेड मॉक ड्रिल का हिस्सा थी, जो शाम 7 से 7.20 बजे तक चली। इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस, प्रशासन और आम नागरिकों की आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता और समन्वय की जांच करना था। मॉक ड्रिल में एडीएम संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर, सीएफओ मनु शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि शाम 7.21 बजे तीन श्रमिकों के घायल होने की सूचना मिली, जिन्हें लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में पहुंचते ही एक मिनट के भीतर ही तीनों का इलाज शुरू हो गया।

आमजन ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई

शहर में मॉक ड्रिल के दौरान व्यापारियों और आमजन ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। ठीक सात बजे गली-मोहल्लों में दुकानों की लाइटें और इन्वर्टर बंद कर दिए गए। कुछ व्यापारियों ने तो अपने शटर तक बंद कर लिए। इस अभ्यास ने आपात स्थिति में नागरिकों की जागरूकता और अनुशासन को दर्शाया।

क्या कहते हैं अफसर

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि यह मॉक ड्रिल हवाई हमले या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों को सतर्क और तैयार रखने के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास प्रशासन और जनता के बीच समन्वय को मजबूत करते हैं और संकटकाल में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करते हैं। इस मॉक ड्रिल ने न केवल प्रशासन की तैयारियों को परखा, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

add
add
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News