Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लायन्स क्लब हापुड़ के पदाधिकारी और सदस्यों ने ‘डॉक्टर्स डे’ और ‘सीए डे’ के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फ्रीगंज रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम पर आयोजित हुआ। समारोह में क्लब के सदस्यों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इन्हें किया सम्मानित (Hapur)
कार्यक्रम की शुरुआत लायन्स क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ. दुष्यंत बंसल के निवास पर उनके सम्मान के साथ हुई। इसके बाद, क्लब के सदस्यों ने शहर के प्रमुख चिकित्सकों के क्लिनिक्स का दौरा किया और उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ. आर. डी. शर्मा, डॉ. डी. के. वशिष्ठ, डॉ. नवीन मित्तल, डॉ. गरिमा बाटला और डॉ. योगेंद्र अहलावत शामिल हैं। साथ ही, शहर के प्रमुख चार्टेड एकाउंटेंट्स सीए प्रशांत मंगलिक, सीए अमित कृष्ण गर्ग और सीए प्रणव आर्य को भी सम्मानित किया गया।

इनका सम्मान करना गर्व की बात (Hapur)
लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात ने कहा, “डॉक्टर्स और चार्टेड एकाउंटेंट्स समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। चिकित्सक हमारे जीवन की रक्षा करते हैं, जबकि चार्टेड एकाउंटेंट्स हमारी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करते हैं। इनका सम्मान हम सभी के लिए गर्व की बात है।”
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में लायन अशोक चौकड़यात (अध्यक्ष), लायन प्रणव आर्य (सचिव), लायन अनुज जैन (कोषाध्यक्ष), लायन राकेश वर्मा, लायन संजीव गोयल, लायन अखिलेश गर्ग, लायन राजीव सिंघल, लायन आदित्य गोयल और लायन ध्रुव गुप्ता आदि मौजूद थे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।