Khabarwala 24 News Hapur:(तुषार जैन) Hapur जैन समाज की साधारण सभा श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर आयोजित हुई, बैठक मे सुरेश चन्द जैन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
कार्यकाल बढ़ाने पर हुई सहमति (Hapur)
चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द जैन ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है, सभा मे उपस्थित कुछ लोगो ने वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। चुनाव अधिकारी ने वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने के लिए उपस्थित लोगो मे समर्थन के लिए हाथ उठवाए, जिसमे उपस्थित 42 सदस्यो मे से 30 ने प्रस्ताव के समर्थन मे हाथ उठाए, विरोध मे किसी ने भी हाथ उठाया, अत: सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष ढ़ा दिया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की ।वैसे कुछ लोगो का मन था की इलेक्शन हो जाए पर उनकी संख्या कम रही।
यह हुए मनोनीत (Hapur)
इस प्रकार सुधीर जैन, प्रमोद कुमार जैन, इन्जीनियर सतीश कुमार जैन संरक्षक, अनिल जैन अध्यक्ष, नितिन जैन एंव पुलकित जैन उपाध्यक्ष, अशोक कुमार जैन महामंत्री,आकाश जैन विकास जैन मंत्री, सुखमाल जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, चेयरमैन मनोनीत हो गए। सभी पदाधिकारियों ने जैन समाज के कार्यो को आगे बढाने तथा धर्म प्रभावना को बढाने का आश्वासन दिया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर विनीत जैन,तुषार जैन,अरिहंत जैन, अर्चित जैन,राजीव जैन, विनोद जैन, रजत जैन, अकिंत जैन, डा.अनिल जैन, अनिल जैन (क्राकरी वाले), मोनू जैन, अनुज जैन, दिवित जैन, राहुल जैन,आदि लोग उपस्थित रहे।