CLOSE AD

Hapur के पिलखुवा के अरशद अंसारी ने नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी हमीद चौक निवासी 14 वर्षीय अरशद अंसारी ने केरल के त्रिसूर में आयोजित 2025 PAFI नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में सब-जूनियर वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतकर जिले और नगर का नाम रोशन किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर शुक्रवार देर शाम स्थानीय लोगों ने भव्य रोड शो निकाला और फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। अरशद का चयन अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जिसके लिए वह अभी से तैयारी में जुट गए हैं।

अरशद का प्रेरणादायक सफर(Hapur)

अरशद के पिता शहजाद अंसारी ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में माता फरजाना, बड़े भाई फरदीन और सुहैल हैं। अरशद पिछले तीन वर्षों से आर्म रेसलिंग की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, बागपत, हरियाणा, अमरोहा, दिल्ली और मुरादाबाद जैसे शहरों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। स्टेट चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनका चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ। 29 जून को त्रिसूर में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने दोनों हाथों से दो गोल्ड मेडल हासिल किए।

प्रेरणा और मेहनत (Hapur)

अरशद ने बताया कि मोहल्ले के उस्ताद सुहैब ने उन्हें आर्म रेसलिंग की बारीकियां सिखाईं। वह बाइक मिस्त्री की दुकान पर काम करके प्रतियोगिताओं के लिए रुपये जोड़ते हैं। उनके बड़े भाई फरदीन ने भी उनका हर कदम पर साथ दिया। अरशद अपने दोस्तों सुहान खान और आयान पठान के साथ घर पर ही आर्म रेसलिंग की तैयारी करते हैं। तीनों ने मिलकर रुपये जोड़कर रेसलिंग का सामान खरीदा और अभ्यास शुरू किया।

आगामी लक्ष्य (Hapur)

अरशद का अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे पिलखुवा और हापुड़ को गौरवान्वित किया है। स्थानीय निवासियों ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।

add
add

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News