CLOSE AD

PM Modi Latest Speech राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी, सिंदूर पोंछने का अंजाम अब हर आतंकी को पता है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : PM Modi Latest Speech प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 को अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने आतंकवाद और उसका समर्थन करने वालों काे करारा जवाब दिया है।

प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि पहलगाम हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई की गई। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई सोच को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुश्मनों को सीधा संदेश देते हुए कहा, ‘आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों के माथे से सिंदूर मिटा दिया था इसलिए भारतीय सुरक्षाबलों ने सीमा पार जाकर आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया। अब सिंदूर पोंछने का अंजाम अब हर आतंकी को पता है।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की न्याय की प्रतिज्ञा (PM Modi Latest Speech)

पहलगाम आतंकवादी हमले के करीब 20 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में सख्त तेवर और जबरदस्त आक्रामकता नजर आई। प्रधानमंत्री ने साफ-साफ लहजे में कह दिया ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। भारत की बेटियों का सिंदूर मिटाने वालों को मिट्टी में मिला दिया गया है। प्रधानमंत्री ने ये भी साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित ही हुआ है। मतलब ये की आतंक के विरुद्ध भारत का अक्शॅन जारी रहेगा। 22 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को लेकर भारत की नीति एक दम से स्पष्ट कर दी।

पाकिस्तान को लेकर भारत का रुख स्पष्ट (PM Modi Latest Speech)

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की बेटियों का सिंदूर मिटाने वालों को मिट्टी में मिला दिया गया है और पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद तथा पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है और आतंक के विरुद्ध भारत की कार्रवाई जारी रहेगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) उस पर ही होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगित की गई है, रोकी नहीं गई और भविष्य पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण आपके लिये (PM Modi Latest Speech)

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले. भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिक को और हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता को, उनके साहस को, उनके पराक्रम को आज समर्पित करता हूं। हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं।

आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा और क्रूरता थी (PM Modi Latest Speech)

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष, मासूम नागरिक को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था और क्रूरता थी। ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल. एक स्वर में आतंक के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ है। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए।

दुनिया ने प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा (PM Modi Latest Speech)

हमने भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी और ऑपरेशन सिंदूर ये सिर्फ नाम नहीं है। ये देश के कोटि कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर – न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर। उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है। नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है। राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर।

भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए (PM Modi Latest Speech)

भारत की मिसाइलों ने हमला बोला। भारत के ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी ठहरा गया। बहावलपुर और मुरीद के जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज़ नहीं है। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं। चाहे 911 हो, चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या भारत में। दशकों से जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सब के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं आतंकियों ने। हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए।

खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा (PM Modi Latest Speech)

भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के बहुत सारे आकार बीते ढ़ाई तीन दशकों से। खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे जो भारत के खिलाफ़ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था। बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर हमला शुरू कर दिया। पाक ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों को, गुरुद्वारों को, मंदिरों और सामान्य नागरिक के घरों को निशाना बनाया।

भारत के ड्रोन्स व मिसाइलों के साथ हमला (PM Modi Latest Speech)

दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स, पाकिस्तान की मिसाइलें, भारत के सामने तिनके की तरफ बिखर गई भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वॉर की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोन्स, भारत की मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिस पर पाक को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका अंदाजा भी नहीं था।

तनाव कम करने की गुहार लगा रहा पाक (PM Modi Latest Speech)

पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पीटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई। पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर ने नई लकीर खींच दी है (PM Modi Latest Speech)

हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है। भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयर फोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी। हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ़ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ़ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।

पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा हम अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं।

दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा।

तीसरा- हम आतंक की सरपरस्त, सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

न्यू एज वारफेयर में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध (PM Modi Latest Speech)

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा है। जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर टेररिज्म का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिक को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे। युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया और साथ ही न्यू एज वारफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।

मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता (PM Modi Latest Speech)

इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई। आज दुनिया देख रही है 21वीं सदी के वॉर फेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट्स इसका समय आ चुका है। हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ़ हम सभी का एकजुट रहना। हमारी एकता सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज़्म के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं वो 1 दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।

पाकिस्तान से टेररिज़्म पर ही होगी बात (PM Modi Latest Speech)

पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इनफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एक दम स्पष्ट है। टेरर और टॉप एक साथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा। हमारी घोषित नीति रही है अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज़्म पर ही होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक ऑक्युपाइड कश्मीर पीओके उस पर ही होगी।

भारतीय सेना व सशस्त्र बलों को सैल्यूट (PM Modi Latest Speech)

आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े हर भारतीय शांति से जी सके। विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके। इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। हम भारतवासी के हौसले, हर भारतवासी के एकजुटता का शपथ संकल्प मैं उसे नमन करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Breaking News