Khabarwala24News Garhmukhteshwar (Hapur) इमरान अली : कोतवाली पुलिस ने निकाय चुनाव 2023 में आचार संहिता का उल्लंघन करने की पहली कार्रवाई की है। यहां पर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही एक वीडियो के आधार पर सपा उम्मीदवार सोना सिंह के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं उम्मीदवार ने आरोपों को निराधार बताया है।
क्या है मामला
नगर चौकी प्रभारी नीटू मलिक ने बताया कि वह सोमवार की सुबह को नगर में गश्त कर रहीे थे। इसी दौरान इंटरनेट मीडिया व्हाट्सएप पर प्रसारित सपा प्रत्याशी सोना सिंह की एक वीडियो प्राप्त हुई। जिसमें वह अपने 20-25 कार्यकर्ताओ के साथ ढोल नगाडे बजाते हुए चुनाव प्रचार कर रहें है। प्रसारित विडियो की जांच के लिए वह नगर के मोहल्ला राजीव नगर पहुचें बताया गया है कि उक्त वीडियो रविवार को दोपहर करीब एक बजे की। जिसमें लोगोंं ने बताया कि उक्त प्रचार करने के लिए वह अपने समर्थकों के साथ आए थे। जबकि वोट मांगने के बाद चले गए। नीटू मलिक ने बताया कि जिले में नगर निकाय चुनाव के चलते जिलाधिकारी की ओर से धारा 144 की गई है। इसके बाद भी सपा प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया गया।