Khabarwala 24 News Hapur: Traffic Rules शासन के निर्देश पर पिछले दो सप्ताह से चल रहा द्वितीय सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा का रविवार को समापन हो गया। नगर पालिका परिसर में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान हापुड़ ऑटोमाबाइल डीलर एसोसिएशन के सहयोग से विधायक विजयपाल आढ़ती और सीडीओ अभिषेक कुमार ने हैलमेट का वितरण का यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
यातायात नियमों का करें पालन (Traffic Rules)
विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का अवश्य प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। यातायात नियमों का पालन कर अपने साथ दूसरों की भी रक्षा की जा सकती है।
वाहन चलाते समय फोन का न करें प्रयोग(Traffic Rules)
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के बारे में दी जानकारी (Traffic Rules)
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कहा कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा मनाया है। जिसमें विभिन्न दिनों में विभिन्न सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए गए और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए पंपलेट वितरण किए गए और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इन्हें किया सम्मानित
यात्रीकर अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने पर टीएसआई अमीर अहमद, बिजेंद्र पाठक, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, सचिन कुमार, मोनू, रोडवेज विभाग से सीनियर फोरमैन युनूस जैदी, केंद्र प्रभारी सुमनलता, सतेंद्रपाल, लव कुमार, चिकित्सा विभाग से डॉ.सजय राय, डॉ.माहिर अहमद, डॉ.प्रमोद तेवतिया, शिक्षा विभाग से डॉ.सुमन अग्रवाल, विपुल चौधरी, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी से दानिश कुरैशी, गुलनाज, सायदा के साथ एनसीसी कैडेट्स को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती और सीडीओ अभिषेक कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शहरवासियों को किया जागरूक
इसके बाद स्काउट एंड गाइड व एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर शहरवासियों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लए मोटर साईकिल व स्कूटी रैली निकाली गई, रैली को विधायक विजयपाल आढ़ती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सीओ यातायात वरुण कुमार, यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार, आशीष त्यागी, बलदेव सिंह, सागर त्यागी, विशाल, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।