CLOSE AD

Upcoming Four New Smartphones भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 4 नए स्मार्टफोन्स, चलिए जानते हैं इनकी खूबि‍यां

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Four New Smartphones अगले हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि चार नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Alcatel, iQOO और Realme, इन तीनों ही कंपनियों के नए हैंडसेट मार्केट में धमाल मचाने के लिए आने वाले हैं। किस दिन कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा, लॉन्च के बाद कहां बिकेगा और कौन-कौन सी खूबियों के साथ उतारा जाएगा? चलिए जानते हैं…

Alcatel V3 Ultra 5G (Upcoming Four New Smartphones)

इस अपकमिंग मोबाइल को अगले हफ्ते 27 मई दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। ये इंडिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी ने नेक्स्टपेपर डिस्प्ले को शामिल किया है। लॉन्च के बाद इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी क्योंकि इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट तैयार की गई है।

iQOO Neo 10 (Upcoming Four New Smartphones)

अपकमिंग आईकू स्मार्टफोन को अगले हफ्ते 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद फोन अमेजन पर बेचा जाएगा। अमेजन पर फोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई है जिससे 7000mAh बैटरी, 120 वॉट चार्जिंग, 19 मिनट में 50 फीसदी चार्ज, 50 मेगापिक्सल SONY प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है।

Realme GT 7 (Upcoming Four New Smartphones)

इस रियलमी स्मार्टफोन को अगले हफ्ते 27 मई दोपहर 1:30 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट को आधिकारिक लॉन्च के बाद अमेजन पर बेचा जाएगा। पता चला है कि इस हैंडसेट को 7000mAh बैटरी के साथ उतारा जाएगा और केवल 15 मिनट में ये फोन 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

Realme GT 7T (Upcoming Four New Smartphones)

रियलमी जीटी के अलावा इस हैंडसेट को भी अगले हफ्ते 27 मई को ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयानुसार ये फोन दोपहर 1:30 बजे उतारा जाएगा। फिलहाल इस फोन में मिलने वाले फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी जी7, जीटी 7टी के अलावा जी7 ड्रीम एडिशन को भी लॉन्च करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News