CLOSE AD

India Own Browser अब कोई नहीं चुरा पाएगा डेटा, भारत अपना खुद का ब्राउजर बनाने पर तेजी से कर रहा काम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : India Own Browser माइक्रासॉफ्ट, गूगल क्रॉम और मोजिला फायरफॉक्स जैसे वेब ब्राउजर्स की मदद से हम अपनी पसंदीदा इंटरनेट साइट्स पर पहुंचते हैं और अब इन्हें टक्कर देने के लिए भारत अपना ब्राउजर बना सकता है। अगर भारत अपना स्वदेशी ब्राउजर बनाने में कामयाब हो जाती है तो इससे माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है। भारत सरकार देश की आईटी कंपनियों को अपना ब्राउजर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार ने एक वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज कंप्टीशन का आयोजन किया. इसमें शामिल होने के लिए देश भर की तमाम आईटी कंपनियों, इनोवेटर्स और डेवलपर्स को आमंत्रित किया था।

ये तीन चुने गए विजेता (India Own Browser)

इसमें पहला स्थान Zoho ने हासिल किया। इसके लिए जोहो को पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ रुपये की राशि दी गई है। दूसरा स्थान Ping ने हासिल किया है, जिसे 75 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई है। तीसरा स्थान Ajna ने हासिल किया है, जिसे पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये मिले। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विजेताओं के नामों की घोषणा की। इस कंप्टीशन में कुल 58 एंट्रीज हुईं, जिनमें से तीन विनर्स चुने गए।

विजेता के नाम की घोषणा (India Own Browser)

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, भारत का आईटी सेक्टर का रेवेन्यू 282 बिलियन डॉलर से ज्यादा का है। उन्‍होंने कहा कि विजेताओं का चयन टियर-2 और टियर-3 शहरों से हुआ। हालांकि, अब तक फोकस सिर्फ सर्विसेज पर ही था, लेकिन अब सरकार सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलप करने पर ध्यान दे रही है और इसके लिए स्टार्टअप्स और शिक्षाविदों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि देश का अपना ब्राउजर बनकर तैयार हो। जो डाटा सुरक्षा और गोपनीयता के मानकों का भी पालन करे।

लोकल ब्राउजर के फायदे (India Own Browser)

देश का खुद का ब्राउजर होगा, तो इसके फायदे भी कई हैं। एक तो इससे डेटा सिक्योरिटी बनी रही। देश की डेटा देश में ही बनी रहेगी। डेटा लीक होने का कोई खतरा नहीं है। सरकार की इस पर लगातार नजर बनी रहेगी। यह iOS, Windows और Android सभी पर काम करेगा। इसी के साथ भारत को एक ‘प्रोडक्ट नेशन’ बनाने के सरकार के लक्ष्य को भी हासिल करने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News