Tuesday, May 21, 2024

Rishi Kapoor वो एक्टर जिसने 80 के दशक में दी कई हिट रोमांटिक फिल्में, बचपन में मिला था नेशनल अवॉर्ड, एक बीमारी और सब हुआ खत्म, जानिए कौन थे वो

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Rishi Kapoor फिल्मों में ज्यादातर एक्टर्स रोमांटिक रोल करने के इरादे से ही आते हैं लेकिन सभी उस रोल में फिट नहीं बैठ पाते हैं। हिंदी सिनेमा में कुछ ही ऐसे एक्टर हैं जो रोमांटिक सीन को बेहतर तरीके से करते हैं। 80 के दशक में भी कई ऐसे रोमांटिक एक्टर्स आए उनमें से एक ऋषि कपूर भी थे। ऋषि कपूर को रोमांटिक किरदारों के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई सारी हिट फिल्में इसी कैरेक्टर में रहकर दीं।

ऋषि कपूर आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेमिसाल किरदारों के जरिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। एक्टर ने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत की थी। कम उम्र में उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल गया था। आइए चलिए आपको ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ सुनी तो कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।

Rishi Kapoor वो एक्टर जिसने 80 के दशक में दी कई हिट रोमांटिक फिल्में, बचपन में मिला था नेशनल अवॉर्ड, एक बीमारी और सब हुआ खत्म, जानिए कौन थे वो

ऋषि कपूर का क्या है फैमिली बैकग्राउंड (Rishi Kapoor)

4 सितंबर 1952 को ऋषि कपूर का जन्म मुंबई में हुआ। इनके पिता राज कपूर और मां कृष्णा कपूर थीं। ऋषि कपूर पंजाबी हिंदू खत्री परिवार को बिलॉन्ग करते थे। इनकी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के बोर्डिंग स्कूल से हुई। अजमेर के मायो कॉलेज से इन्होंने ग्रेजुएशन किया था। राज कपूर के तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर हैं और उनकी दो बेटी ऋतु और रीमा रहीं। इनमें से रीमा कपूर और रणधीर कपूर ही जिंदा हैं। ऋषि कपूर का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी रहा है इसलिए एक्टिंग उनके ब्लड में रही है। ऋषि हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता बनकर उभरे थे जिन्होंने ढेरों सुपरहिट फिल्में दीं।

Rishi Kapoor वो एक्टर जिसने 80 के दशक में दी कई हिट रोमांटिक फिल्में, बचपन में मिला था नेशनल अवॉर्ड, एक बीमारी और सब हुआ खत्म, जानिए कौन थे वो

शुरुआती यह थी फिल्में (Rishi Kapoor)

राज कपूर की सुपरहिट फिल्म श्री 420 में पहली बार ऋषि कपूर नजर आए थे तब उनकी उम्र मात्र 3 साल थी। ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने के एक सीन में ऋषि कपूर, शशि कपूर और रणधीर कपूर नजर आए थे। इसके बाद ऋषि कपूर साल 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर आई जिसमें वो 14 साल के थे।

Rishi Kapoor वो एक्टर जिसने 80 के दशक में दी कई हिट रोमांटिक फिल्में, बचपन में मिला था नेशनल अवॉर्ड, एक बीमारी और सब हुआ खत्म, जानिए कौन थे वो
बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला (Rishi Kapoor)

इस फिल्म में ऋषि कपूर ने राज कपूर के बचपन का रोल किया था और इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। टीनएज रोमांस पर आधारित फिल्म बॉबी से राज कपूर ने अपने छोटे बेटे को बतौर रोमांटिक हीरो लॉन्च किया। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.।

नीतू सिंह के साथ ऋषि ने पहली फिल्म जहरीला इंसान (1974) की थी और उसके बाद ‘खेल खेल में’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘कभी कभी’, ‘रफू चक्कर’ जैसी फिल्मों में में काम किया था। नीतू सिंह शादी के बाद कपूर बनीं और उनका ऋषि से अफेयर उसी दौर में शुरू हुआ था। इस बारे में उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था।

Rishi Kapoor वो एक्टर जिसने 80 के दशक में दी कई हिट रोमांटिक फिल्में, बचपन में मिला था नेशनल अवॉर्ड, एक बीमारी और सब हुआ खत्म, जानिए कौन थे वो

ऋषि कपूर की कौन सी हैं रोमांटिक फिल्में (Rishi Kapoor)

80 के दशक के समय में ऋषि कपूर ने कई रोमांटिक फिल्में की जिसमें से ज्यादातर हिट रहीं। उस समय उनका वो अंदाज काफी पसंद किया गया। उन्हें मोस्ट रोमांटिक एक्टर बताया जाता था और उनका अंदाज लोगों को पसंद आता था। ऋषि ने ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘चांदनी’, ‘दामिनी’, ‘दीवाना’, ‘बोल राधा बोल’, ‘कर्ज’, ‘हिना’, ‘कभी कभी’, ‘सरगम’, ‘ईना मीना डीका’, ‘नगीना’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘कूली’, ‘साजन की बाहों में’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘घराना’, ‘दूसरा आदमी’, ‘बदलते रिश्ते’ और ‘याराना’ जैसी रोमांटिक फिल्में कीं. इसके अलावा ऋषि ने ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंड सन्स’, ‘हम तुम’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘फना’, ‘मुल्क’, ‘डी-डे’, ‘वेडिंग पुलाव’ और ‘दो दूनी चार’ जैसी फिल्में भी की थीं।

Rishi Kapoor वो एक्टर जिसने 80 के दशक में दी कई हिट रोमांटिक फिल्में, बचपन में मिला था नेशनल अवॉर्ड, एक बीमारी और सब हुआ खत्म, जानिए कौन थे वो

ऋषि कपूर की पत्नी और बच्चे (Rishi Kapoor)

ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने साथ में कुछ फिल्में कीं और उस दौरान उनका अफेयर शुरू हुआ। कुछ साल रिलेशन में रहने के बाद साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली थी। ऋषि कपूर को पहली संतान रिद्धिमा कपूर हुईं और दूसरी संतान रणबीर कपूर हैं।
रिद्धिमा कपूर की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन भारत साहनी के साथ हुई जिनसे उन्हें एक बेटी है। वहीं रणबीर कपूर की शादी एक्ट्रेस आलिया भट्ट से हुई जिनसे उन्हें एक बेटी राहा हैं? रिद्धिमा की शादी के समय ऋषि थे क्योंकि उनकी शादी साल 2006 में हुई थी। वहीं रणबीर की शादी साल 2022 में हुई।

Rishi Kapoor वो एक्टर जिसने 80 के दशक में दी कई हिट रोमांटिक फिल्में, बचपन में मिला था नेशनल अवॉर्ड, एक बीमारी और सब हुआ खत्म, जानिए कौन थे वो

ऋषि कपूर का निधन (Rishi Kapoor)

साल 2018 में ऋषि कपूर को ल्यूकीमिया यानी ब्लड कैंसर बीमारी हुई। न्यूयॉर्क में उन्होंने लगभग 1 साल इलाज कराया। 26 सितंबर 2019 को ऋषि भारत आए। कुछ समय ऋषि ठीक रहे लेकिन 29 अप्रैल को तबीयत खराब होने के कारण ऋषि को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

30 अप्रैल 2020 की सुबह उनके निधन की खबर आई। ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में रही जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। रणबीर कपूर ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया था। फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!