Khabarwala24 News New Delhi: Pankaj Udhas Birth Anniversary गजल सम्राट पंकज उधास का आज 73 वां जन्मदिन है। भले ही आज पंकज उधास साहब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के जहन में बनी रहेंगी। पंकज उधास एक ऐसा नाम है, जो ना सिर्फ सिनेमा बल्कि कोई भी देशवासी कभी नहीं भूल सकता। इसी साल 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में पंकज साहब का पैंक्रियाटिक कैंसर से निधन हो गया था। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी प्यारी-सी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पड़ोसी ने शुरू करवाई थी। आइए जानते हैं।
एेसे शुरू हुई थी लव स्टोरी (Pankaj Udhas Birth Anniversary)
पंकज उधास की लव स्टोरी की बात करें तो वो किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। ये तो सभी जानते हैं कि पंकज उधास साहब ने लव मैरिज की थी और अपने प्यार को पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया था। उनकी लव स्टोरी 70 के दशक में शुरू हुई थी और इसमें उनके पड़ोसी का बड़ा हाथ था। जी हां, पंकज उधास की पहली मुलाकात फरीदा से उनके पड़ोसी ने करवाई थी। उस टाइम पंकज ग्रेजुएशन कर रहे थे और फरीदा एयरहोस्टेस थीं।
बीच में आई धर्म की दीवार (Pankaj Udhas Birth Anniversary)
ये मुलाकात जल्द ही दोस्ती में तब्दील हो गई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद दोनों अक्सर साथ में समय बिताने लगे और दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन दोनों में से किसी के परिवार ने इसके लिए हामी नहीं भरी। दरअसल, पंकज साहब हिंदू थे और फरीदा पारसी परिवार से ताल्लुक रखती थी, ऐसे में दोनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्यार के सामने झुका परिवार (Pankaj Udhas Birth Anniversary)
वैसे तो दोनों की फैमिली ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया था, लेकिन पंकज और फरीदा दोनों ही फैमिली के बिना शादी नहीं करना चाहते थे। इसलिए दोनों ने फैसला किया कि वो परिवार की रजामंदी से ही शादी करेंगे। इसके बाद दोनों के परिवार को इनके प्यार के सामने झुकना पड़ा और दोनों की शादी हो गई। आज उनकी दो बेटियां है, जिनका नाम रेवा और नायाब।
सुरों के भी हीरो (Pankaj Udhas Birth Anniversary)
पंकज उधास ना सिर्फ अपनी लव स्टोरी के हीरो थे बल्कि वो सुरों के भी हीरो ही थे। पंकज साहब की आवाज लोगों के दिलों को हमेशा छू जाती थी। उन्होंने इसके लिए कई खिताब भी अपने नाम किए हैं। दुनियाभर से प्यार बटोरने वाले गजल सम्राट पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी।