नोएडा, 5 नवंबर (khabarwala24)। नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशों के क्रम में विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद ने बुधवार को ग्राम बरौला का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम में सफाई व्यवस्था, सीवर लाइन, ड्रेनेज सिस्टम और अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया गया।
इस मौके पर महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य-प्रथम) एस.पी. सिंह, जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदुप्रकाश सिंह, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबंधक (जल एवं सीवर) प्रदीप कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-3) राजकमल उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सीवर व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रदीप कुमार ने बताया कि वर्तमान सीवर लाइनों की नियमित सफाई कराई जा रही है। बढ़ती आबादी को देखते हुए एक नए संपवेल का निर्माण भी किया जा रहा है। अधिकांश आवश्यक सीवर लाइनें बिछाई जा चुकी हैं, जिससे जल्द ही पूरे क्षेत्र की सीवर लाइनें इस संपवेल से जुड़ जाएंगी और जलभराव की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी। वहीं ड्रेनेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-3) राजकमल ने बताया कि पूरे ड्रेन सिस्टम के पुनर्निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और नई ड्रेन व जल निकासी व्यवस्था तैयार की जाएगी। अभी के लिए जहां-जहां पानी बहने की समस्या है, वहां जाम ड्रेन और कल्वर्ट को तुरंत खुलवाकर ह्यूम पाइप डालने के निर्देश दिए गए हैं। लगभग 20 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। ग्राम में खाली पड़ी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को भी गंभीरता से लिया गया।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी रिक्त भूखंडों पर वायरफेंसिंग कर बोर्ड लगाए जाएं, ताकि अवैध कब्जे रोके जा सकें। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सीवर चोक पाए गए, जिसके चलते पानी सड़कों और गलियों में बह रहा था। इस पर तत्काल प्रभाव से सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य-प्रथम) एस.पी. सिंह, जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदुप्रकाश सिंह एवं परियोजना अभियंता गौरव बंसल ने सेक्टर-25 मोदी मॉल और ग्राम सदरपुर का भी निरीक्षण किया। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और बल्क वेस्ट जनरेटर के दायित्वों को पूरा न करने पर 25 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया तथा प्लास्टिक जब्त की गई।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















