Khabarwala 24 News New Delhi: Operation Sindoor जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। भारत ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ कहा है। सेना द्वारा सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था।” वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को ‘कायराना’ बताया है।
लगातार मॉनिटर कर रहे थे पीएम मोदी , डोभाल दे रहे थे पल-पल का अपडेट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के जरिए सटीक और सुनियोजित हमले किए। एयर स्ट्राइक में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 7 लोक कल्याण मार्ग से इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे।अजीत डोभाल लगातार उन्हें जानकारी दे रहे थे। आज सुबह करीब 10.30 बजे हमलों पर ब्रीफिंग की जाएगी.
पहलगाम हमले के बदले का संकल्प
22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ। 4 आतंकियों ने बैसरन घाटी में एन्जॉय करके भारतीय टूरिस्टों को निशाना बनाया। नाम और धर्म पूछकर26 भारतीय टूरिस्टों की गोलियां मारकर हत्या कर दी। आतंकी हमले का पता लगते ही प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेंगे। पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे और आतंकवाद को कुचलकर रख देंगे। फिर भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था।
ताबड़तोड़ फैसले लेकर कमर तोड़ी
23 अप्रैल की सुबह से 5 मई तक भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए। पहले सिंधु जल सिंध खत्म करके दुश्मन का पानी बंद किया। वीजा रद्द करके पाकिस्तानियों को अपने देश से निकाल दिया। अटारी बॉर्डर बंद करके जमीनी रिश्ते खत्म किए। एयर स्पेस बंद करके हवाई रिश्ते खत्म किए। समुद्री क्षेत्र बंद करके पानी का रास्ता बंद किया। पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म करते हुए आयात-निर्यात पर पाबंदी लगा दी। दुनियाभर के देशों से बात करके समर्थन जुटाया।
बैठकों का दौर, मॉक ड्रिल का आदेश
2 और 5 मई के बीच नई दिल्ली में ताबड़तोड़ बैठकों का दौरा चला। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉक ड्रिल का आदेश दिया। वायुसेना, सेना और नौसेना को आतंकवाद को कुचलने का आदेश दिया। पाकिस्तान और आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई करने का फ्री हैंड दिया। आदेश दिया कि कार्रवाई का दिन, समय और तरीका वे खुद तय करें। 4 और 5 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और हृस््र अजीत डोभाल के साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया।
9 आतंकी ठिकानों पर साधा निशाना
सूत्रों के अनुसार भारतीय सशस्त्र बलों ने एक समन्वित अभियान में विशेष परिशुद्धता वाले हथियारों का उपयोग करते हुए 9 आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित पाकिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में पांच ठिकाने शामिल हैं। इस अभियान को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया, जिसमें परिसंपत्तियों और सैनिकों को जुटाया गया।
एयर स्ट्राइक पर मार्को रुबियो का बयान
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तान में कई जगहों पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में रुबियो बोले च्च्मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। मैं आज पहले राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों से सहमत हूं कि उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी। उनकी टिप्पणी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद आई है, जिन्होंने पहले दिन भारतीय हमलों की रिपोर्टों को स्वीकार किया और उम्मीद जताई कि तनाव तेजी से कम हो जाएगा।
ट्रंप क्या बोले?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर कहा, च्च्यह शर्मनाक हैज्ज्, घटना के बारे में बोलते हुए ट्रंप बोले कि- हमने ओवल के दरवाजे से गुजरते हुए इसके बारे में सुना, मुझे लगता है कि लोगों को अतीत की थोड़ी-बहुत जानकारी के आधार पर पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वे कई दशकों से लड़ रहे हैं और वास्तव में, अगर आप इसके बारे में सोचें तो सदियों से। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।
नेताओं ने की तारीफ
जिन जगहों पर हमले किए गए, उनमें कोटली, बहावलपुर और मुज़फ़्फराबाद शामिल हैं। सेना की इस कार्रवाई के बाद देशभर के नेताओं ने भारतीय सेना की तारीफ की।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए सेना को सलाम किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना।’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारत माता की जय।
विपक्ष भी सरकार और सेना के साथ दिखाई दिए
विपक्षी नेता भी सरकार और सेना के साथ खड़े दिखाई दिए। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हिंदी में लिखा, ‘आतंकवाद और अलगाववाद दोनों नहीं होने चाहिए! हमें अपनी सेना पर गर्व है।’ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी भारतीय सेना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। आज रात हुए हमले सटीक हैं और उन ठिकानों को निशाना बनाया गया है जहां आतंकवाद पनप रहा था। ऐसी चोट मारो कि दोबारा सिर उठाने की हिम्मत न हो। जय हिंद!’