CLOSE AD

New Toll Tax Rates अब 15 साल नहीं देना होगा टोल टैक्स, वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास सुविधा शुरू करने का फैसला, NHAI ने जारी किया बड़ा आदेश

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : New Toll Tax Rates नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि अब लोगों को 15 साल तक किसी तरह के टोल का कोई भुगतान नहीं करना होगा। इस प्लान की वजह से सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जो डेली टोल को क्रोस करके ट्रेवल करते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में…

इस योजना की होगी शुरुआत (New Toll Tax Rates)

भारत सरकार द्वारा एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई है, जिसकी वजह से हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए ट्रेवल करना न सिर्फ आसान होगा बल्कि ये उनको काफी सस्ता भी पड़ने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास के सुविधा को शुरू कराने का फैसला लिया है। इसका मतलब हैं कि अब आपको बार-बार FASTag रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लाइफटाइम टोल, टैक्स से राहत (New Toll Tax Rates)

सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान को काफी आसान बनाने के लिए निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास को बनाने का प्रस्ताव रखा है। एनएचएआई का ये प्लान काफी ज्यादा लाभकारी हो सकता है। इसका सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जो अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं।

इतनी राशि का करना भुगतान (New Toll Tax Rates)

हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने साल के टोल पास की कीमत को 3 हजार रुपये तक तय किया है। पास को खरीदने के बाद आप पूरे साल बिना किसी टेंशन के ही राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि 15 साल की वैलिडिटी वाला लाइफटाइम टोल पास भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी कीमत 30 हजार रुपये होगी।

इस तरीके से काम करेगा सिस्टम (New Toll Tax Rates)

इस नये सिस्टम को मौजूदा FASTag के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। यानी इसके लिए आपको कोई नया कार्ड खरीदने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। आप वार्षिक या लाइफटाइम पास को अपने फास्टेग अकांउट के साथ लिंक कर दिया जाएगा। जब आप टोल प्लाजा से निकलेंगे, तो आपका टोल अपने आप कट जाएगा। इस योजना के मुताबिक एक बार की राशि का भुगतान करके आप साल भर या जीवनभर के लिए टैक्स से राहत पा सकते हैं।

बार-बार रिचार्ज नहीं, ढ़ेरों लाभ (New Toll Tax Rates)

इस नए सिस्टम की वजह से आपको बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप इसके भारी भरकम खर्च से भी छुटकारा पा सकेंगे। दूसरे फायदे के बारे में बात करें तो इसके कारण टोल प्लाजा पर ट्रैफिक की भीड़ को भी नियंत्रण में रखा जा सकेगा। टोल भुगतान की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। ​एनएचएआई के इस प्लान की वजह से लोग हजारों रुपये तक की बचत कर सकेंगे।

जानिये कौन सा पास हैं बेहतर (New Toll Tax Rates)

ये पास उन लोगों के लिए लाभकारी होगा जो लंबे समय तक के लिए टोल टैक्स से छुटकारा पाना चाहते हैं। अभी निजी कारों के लिए 340 रुपए महीना के हिसाब से पास बनता है। लेकिन ये केवल एक टोल प्लाजा पर ही मान्य रहता है। वहीं अगर 3 हजार रुपए में आप एक साल के लिए पास बनवा लेते हैं तो ये पूरे देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर माना जाता। ये योजना मासिक पास की तुलना में बेहद सस्ती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News