Khabarwala 24 News New Delhi: Kevin pietersen Lucknow Airport इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन पिछले दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे तो सीएम योगी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केविन पीटरसन ने एक पोस्ट लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, तो उनका पोस्ट वायरल हो गया।
सीएम योगी के हुए फैन (Kevin pietersen Lucknow Airport)
केविन पीटरसन लखनऊ हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की खूबसूरती देख हैरत में पड़ गए। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर अपनी एक फोटो क्लिक कराई और सोशल मीडिया पर शेयर कर सीएम योगी की तारीफ की। दरअसल केविन पीटरसन IPL मैच के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे थे।
The Street of Flowers here at the brand new airport terminal in Lucknow.
WORLD CLASS!
Wow, what an incredible job done by all for this most beautiful state.
I’m sure @myogiadityanath must be super proud!
India is BOOMING! 🙏🏽 pic.twitter.com/pRuH23Klls— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 28, 2024
केविन का वायरल हो रहा है पोस्ट (Kevin pietersen Lucknow Airport)
सीएम योगी को अपने पोस्ट में टैग करते हुए केविन पीटरसन ने X पर लिखा कि फूलों से भरा ये गलियारा लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का है। ये वर्ल्ड क्लास है। क्या गजब का काम इस प्रदेश में किया गया है। पक्का लोग सीएम योगी पर गर्व कर रहे होंगे। भारत आगे बढ़ रहा है।
कमेंट्स कर रहे लोग (Kevin pietersen Lucknow Airport)
केविन पीटरसन का यह पोस्ट वायरल हो रहा है और करीब आठ लाख से अधिक लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं। पीटरसन के पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि केविन पीटरसन अब सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं, भारतीय पैन कार्ड वोटर आईडी, राशन कार्ड और पासपोर्ट भी डिजर्व करते हैं। एक ने लिखा कि आप भाजपा ज्वाइन कर रहे हो?
एक ने लिखा कि केविन भाई आप भारत की नागरिकता क्यों नहीं ले रहे हो?
एक ने लिखा कि खुश होकर सीएम योगी केविन पीटरसन का नाम ना बदल दें, नया नाम कल्याण पुरोहित रख दिया जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि क्या बात है, योगी आदित्यनाथ जी का डंका अब इंग्लैंड में भी बज रहा है