Khabarwala 24 News New Delhi: Old Man Bullet Bike Stunt Viral Video हर किसी को आजकल जवान दिखने का भूत सवार है। लोग कम उम्र का दिखने के लिए क्या कुछ नहीं लगाते लेकिन जब भी बात 50-60 साल उम्र क्रॉस करने पर आती है तो बॉडी जवाब देना शुरू कर देती है। इस बीच एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बाइक पर बैठे रोहित की फिल्मों की तरह स्टंट कर रहे हैं।
स्टाइल में घुमाई बुलेट (Old Man Bullet Bike Stunt Viral Video)
वीडियो में दिख रहे शख्स के सभी बाल सफेद हैं और देखने में वह काफी ज्यादा उम्र का लग रहा है। शख्स बुलेट बाइक पर बैठा है और उसने सफेद धोती-कुरता पहना हुआ है। वीडियो शेयर करने वाले ने वीडियो के कैप्शन में दादाजी लिखा है। वीडियो में बुजुर्ग बड़े ही स्टाइल में बाइक घुमाकर वहां से चले जाता है। उसके स्टाइल की वजह से वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कमेंट्स ? (Old Man Bullet Bike Stunt Viral Video)
वीडियो @fewsecl8r नाम के अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है । वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाह दादा कती कहर तो दूसरे ने लिखा दादा जी गलत जनरेशन में पैदा हो गए। इसके अलावा, एक यूजर ने तो दादा को रॉकी स्टार ही बोल दिया। वीडियो पर कमेंट आया- मन से अभी जवां मर्द हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- उमर कोई भी हो स्टाइल मारने में ही जिंदगी है।