Khabarwala 24 News New Delhi: Kachcha Badam Viral Video सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कई लोग रातों रात स्टार बन गए, फिर चाहे रानू मंडल हो या सहदेव दिर्डो। ऐसे ही भुबन बड्याकर नाम के एक शख्स ने 2021 में मूंगफली बेचते हुए कच्चा बादाम गाना गाया था, देखते ही देखते कच्चा बादाम हिट हो गया था। इसके बाद भुबन बड्याकर को किसी पहचान की जरूरत नहीं थी। अब भुबन बड्याकर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने ही गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
डांस करते नजर आए भुबन (Kachcha Badam Viral Video)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भुबन बड्याकर ने बहुत दिनों बाद सोशल मीडिया पर वापसी की, और साधारण कपड़ो में अपने ही गाने च्कच्चा बादामज् पर डांस करते नजर आ रहे हैं। जितना प्यार भुवन को अपने गाने पर मिला, उतना ही प्यार डांस पर मिल रहा है। लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
कमेंट्स नहीं रुक रहे (Kachcha Badam Viral Video)
इस वीडियो को bhuban 0.2 नाम के अकाउंस से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसको 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। वहीं 13 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देख लोगों के कमेंट्स नहीं रूक रहे हैं। एक ने कमेंट किया कि दिल खुश हो गया अंकल को दोबारा देखकर। एक ने लिखा कि मुझे उम्मीद नहीं थी अंकल का ये रूप देखने को मिलेगा।
यूजर्स ने किया कमेंट्स (Kachcha Badam Viral Video)
एक यूजर ने कमेंट किया कि एक ही गाने को बार-बार देखकर अच्छा नहीं लग रहा है, कुछ नया गाना लाओ। एक ने लिखा कि अंकल जी आप तो स्टार हो गए हो, कुछ नया ट्राई करो आपको लोग देखना चाहते हैं। एक ने लिखा कि इंस्टाग्राम पर वीडियो देखते-देखते बोर हो गया था, अब कुछ नया देखने को मिला। एक ने लिखा कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए डांस एक अच्छा तरीका है।