Khabarwala 24 News Kannauj: Kannauj Case उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में पुलिस, प्रशाशन की टीम ने गुरुवार की सुबह को हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ के तीन मंजिला मकान को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया है।
सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध (Kannauj Case)
बता दें कि प्रशासन की टीम ने एक दिन पहले ही उसके मकान से सभी सामान हटवाकर मुनुआ यादव के रिश्तेदारों को सौंप दिया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम छिबरामऊ के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा पांच थानों के थाना प्रभारी व पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।
क्या था पूरा मामला (Kannauj Case)
आपको बता दें कि 25 दिसंबर को पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ के घर वारंट तामील कराने गई थी। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ की ओर से चलाई गई गोली से जख्मी हुए सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस आरोप में मुनुआ के साथ ही उसकी पत्नी और एक नाबालिग पुत्र को पुलिस ने पकड़ा था। पति-पत्नी जेल भेजे गए हैं, पुत्र को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
दो जनवरी को दिया था ध्वस्तीकरण का आदेश (Kannauj Case)
हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव ने धरनीधीर पुर नगरिया गांव सभा के गांटा संख्या 578 क्षेत्रफल .0080 हेक्टेयर भूमनि पर तीन मंजिला मकान बनवाया था। गांव सभा की जमीन को अवैध अतिक्रमण कर बने मकान को अवैध बताते हुए एसडीएम ने धारा 133 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए दो जनवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था।
बिजली का कनेक्शन जुड़वाया (Kannauj Case)
पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 दिसंबर को प्रशासन ने हिस्ट्रीशिटर मुनुआ के घर का बिजली कनेक्शन कटवा दिया था। बुधवार को राजस्व टीम ने मुख्य गेट से राधा कृष्ण की मूर्ति को हटवाया, लेकिन लेंटर में सरिया के साथ जुड़ी होने के कारण मूर्ति को जगह से नहीं हटाया जा सकता था। प्रशासन की टीम नवे बिजली कर्मचारी को बुलाकर कटा हुआ कनेक्शन जुड़वाया। तब तक छिबरामऊ से आए मजदूरों ने ग्राइंडर से सरिया काटकर मूर्ति को हटाया। काम पूरा होने के बाद फिर से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया।