Khabarwala 24 News New Delhi: Israel इजरायल और हमास के बीच सात दिनों का अस्थाई सीजफायर खत्म होने के बाद एक बार फिर से जोरदार बमबारी शुरू हो गई है। इजरायली सेना आईडीएफ ने सीजफायर खत्म होने के घंटेभर के भीतर गाजा पर भीषण बमबारी शुरू कर दी है।
हमास के कब्जे वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सीजफायर के खत्म होने के बाद इजरायली सेना ने गाजा पर हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, Israel इजरायल ने हमास पर सीजफायर के उल्लंघन करने की कोशिश का आरोप लगाया है। आईडीएफ का कहना है कि हमास ने बुधवार को रॉकेट दागकर सीजफायर की अवधि खत्म होने से पहले ही इसे तोड़ने की कोशिश की थी। इस बीच मध्यस्थ कतर का कहना है कि वह Israel इजरायल और हमास के बीच नए सिरे से सीजफायर कराने का प्रयास कर रहा है। कतर ने साथ ही गाजा पर Israel इजरायल की बमबारी पर भी खेद जताया है।
बता दें कि सात दिनों के सीजफायर के दौरान 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया है। Israel इजरायल का कहना है कि उनके 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चे अभी भी हमास ने बंधक बना रखे हैं। इस सीजफायर के तहत Israel इजरायल ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया है। आपको बता दें कि सीजफायर शुक्रवार सुबह सात बजे खत्म हो गया था.
संघर्ष विराम 7 दिन तक चला (Israel)
बता दें कि Israel इजरायल और हमास के बीच चार दिन का युद्ध विराम समझौता 24 नवंबर से 30 नंवबर तक चला था. इसके बाद सीजफायर को दो दिनों के लिए और बाद में और एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया। सीजफायर में कतर की अहम भूमिका रही थी।
क्या बोले थे इज़रायल के प्रधानमंत्री (Israel)
इज़रायल Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा था कि उनका देश सभी बंधकों की वापसी, हमास के खात्मे और यह वादा करने के लिए प्रतिबद्ध है कि गाजा अब इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा।
आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को Israel इजरायल पर हमले के दौरान करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 1400 लोगों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में Israel इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 15000 से अधिक लोग मारे गए।
