Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत 15 अवैध/डग्गामार वैन/वाहनों को सीज किया है। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने डग्गामार वाहनों की शिकायत पर स्वयं मौके पर जाकर कार्रवाई की थी। एसपी अभिषेक वर्मा ने दिल्ली रोड से गाजियाबाद और हापुड़ के बीच चलने वाले डग्गामार वाहनों को मौके पर जाकर पकड़ा था। एसपी की इस कार्रवाई से यातायात पुलिस में अफरी तफरी मच गई थी। एसपी ने यातायात पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी थी कि अगर जनपद में डग्गामार वाहनों का संचालन होता मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी के सख्त रुख को भापते हुए यातायात पुलिस डग्गामार वाहनों के खिलाफ गंभीर हो गई। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बुधवार को भी डग्गार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
15 डग्गामार वाहनों को किया सीज (Hapur Police)
यातायात पुलिस ने जनपद के विभिन्न मार्गों पर चलने वाले 15 अवैध/डग्गामार वैन/वाहनों को पकड़ कर उन्हें सीज कर दिया। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। यातायात पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा, जनपद में डग्गामार वाहनों का संचालन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। आपको बता दें कि डग्गामार वाहनों के संचालन से रोडवेज और परमिट वाले वाहनों स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राजस्व में भी कमी आ रही थी। इतना ही नहीं डग्गामार वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जाता था, जिस कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता था।