Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर के 46 हजार भवन स्वामियों की जेब पर एक अप्रैल से टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा। फिलहाल में प्रचलित दरों पर पांच पैसे प्रति वर्ग फुट की वृद्धि होगी। मंगलवार को व्यापारियों, गणमान्यों और सभासदों के साथ नगर पालिका परिसर में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। इसके बाद अब नगर पालिका द्वारा अंतिम विज्ञापन जारी किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनवरी माह में नगर पालिका ने 10 गुना तक गृह, जल और सीवर कर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर चारों ओर से विरोध शुरू हो गया। हर वर्ग के व्यक्ति ने इसको लेकर विरोध किया था। उनका कहना था कि पहले से ही इतना टैक्स है अब फिर से टैक्स बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद आपसी सहमति बनाने के लिए फरवरी और मार्च माह के प्रथम सप्ताह में दो बार आपत्ति दर्ज कराने वालों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन विरोध के चलते कोई सहमति नहीं बन सकी।

टैक्स न बढ़ाने की मांग की गई थी (Hapur)
नगर पालिका सभागार में मंगलवार को फिर से अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में व्यापारियों, सभासदों ने एक-एक कर बात रखी। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल व महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2013 में ही स्व:कर प्रणाली शहरवासियों पर गलत तरीके से लागू है। जिससे शहरवासी आजतक परेशान हैं। हजारों लोगों के टैक्स आज तक जमा नहीं हो सके हैं। इसलिए वर्तमान टैक्स प्रणाली में कोई भी बढोतरी ना की जाए।
क्या बोले व्यापारी नेता (Hapur)
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने कहा कि टैक्स बढ़ोतरी का सभी व्यापारियों ने जोरदार विरोध किया है। टैक्स का बढ़ना शहर के लिए जी का जंजाल न बन जाए। अधिकारियों को कोई भी कदम सोच कर उठाना चाहिए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय डाबर ने कहा कि पालिका के प्रस्तावित दरों का लगातार विरोध जारी रहेगा।
इन दरों पर बनी सहमति (Hapur)
बैठक में अधिशासी अधिकारी एवं कर निर्धारण अधिकारी के आग्रह पर 28 जून 2024 के शासादेश को मद्देनजर रखते हुए हापुड़ के भवन स्वामियों पर ज्यादा टैक्स वृद्धि दक न कर केवल पांच पैसे की दर से कर वृद्धि पर आम सहमति बन सकी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान राजीव गर्ग, सोनू बंसल, हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन के मंत्री विकास अग्रवाल, वीरेंद्र बिट्टू, इंद्र कौशिक, अरुण कुमार गर्ग, विनोद कुमार, सभासद नितिन पाराशर, अजय कस्तूरी, अमित गोयल, दीपक बंसल, गौरव गोयल, कपिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

