CLOSE AD

Tiger Shroff Net Worth दौलत के मामले जैकी श्रॉफ के भी ‘बाप’ हैं बेटे टाइगर, 4.5 करोड़ की कार, 31 करोड़ का घर, कमा लिए इतने पैसे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tiger Shroff Net Worth साल 2014 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ‘हीरोपंती’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए थे। उसी फिल्म के जरिए टाइगर ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। टाइगर ने अपने करियर में ‘बागी’, ‘वॉर’, ‘सिंघम अगेन’ समेत और भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। टाइगर श्रॉफ की गिनती बॉलीवुड के उन एक्टर्स में होती है, जिन्होंने काफी कम समय में न सिर्फ तगड़ी पहचान बनाई बल्कि दौलत भी खूब कमाई है। आज टाइगर के पास किसी चीज की कमी नहीं है।

टाइगर की नेटवर्थ 248 करोड़ रुपये (Tiger Shroff Net Worth)

टाइगर श्रॉफ दौलत के मामले में अपने पिता जैकी श्रॉफ को कड़ी टक्कर देते हैं। मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार टाइगर की नेटवर्थ 248 करोड़ रुपये है, जबकि उनके पिता 212 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

8 बीएचके सी-फेसिंग फ्लैट में शिफ्ट (Tiger Shroff Net Worth)

टाइगर श्रॉफ और उनकी फैमिली पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते थे। साल 2021 में उन्होंने अपनी मां आयशा श्रॉफ को खार में एक 8 बीएचके सी-फेसिंग फ्लैट गिफ्ट किया गया था। उसके बाद वो और उनकी फैमिली इस नए घर में शिफ्ट हो गए।

31.5 करोड़ रुपये में खरीदा था फ्लैट (Tiger Shroff Net Worth)

रिपोर्ट की मानें तो खार में स्थित ये फ्लैट टाइगर ने 31.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इतना ही नहीं पिछले साल उन्होंने पुणे में भी 7.5 करोड़ रुपये का एक घर खरीदा था। तुरंत ही उन्होंने उस घर को 3.5 लाख रुपये प्रति महीने के हिसाब से किराए पर लगा दिया था।

2 करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार भी (Tiger Shroff Net Worth)

टाइगर के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। उनके पास ‘एसएस जगुआर 100’ कार है, जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये है। उनके पास 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक रेंज रोवर कार भी है। उनके पास BMW M5 भी है, जो एक करोड़ रुपये की है।

पिता जैकी श्रॉफ से भी ज्यादा दौलत (Tiger Shroff Net Worth)

टाइगर को बॉलीवुड में आए अभी सिर्फ 11 साल ही हुए हैं लेकिन इन 11 सालों में उन्होंने अपने पिता से भी ज्यादा दौलत कमा ली। जैकी श्रॉफ पिछले 5 दशकों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उनका करियर बड़ा है, लेकिन दौलत के मामले में वो अपने बेटे से पीछे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News