Tuesday, May 21, 2024

Cyber Crime साइबर क्राइम के मामले में भारत दुनियाभर में 10वें नंबर पर, अध्ययन में सामने आई बात, जानिए टॉप पर कौन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Cyber Crime साइबर अपराध के मामले में भारत 10वें स्थान पर है. दुनियाभर के साइबर अपराध विशेषज्ञों का सर्वेक्षण करने वाले एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने विश्व साइबर अपराध सूचकांक संकलित किया है, जो लगभग 100 देशों की रैंकिंग करता है और साइबर अपराध की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार प्रमुख स्थानों की पहचान करता है। इन श्रेणियों में रैंसमवेयर, क्रेडिट कार्ड चोरी और घोटाले शामिल हैं।

सूची में रूस शीर्ष पर है | Cyber Crime

‘प्लोस वन’ जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार इस सूची में रूस शीर्ष पर है और इसके बाद यूक्रेन, चीन, अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं। उत्तर कोरिया सातवें स्थान पर है, जबकि ब्रिटेन और ब्राजील क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर थे. शोधकर्ताओं ने जिन प्रमुख श्रेणियों की पहचान की, उनमें तकनीकी उत्पाद और सेवाएं जैसे मैलवेयर; रैंसमवेयर सहित हैकिंग और क्रेडिट कार्ड सहित डेटा चोरी व अग्रिम शुल्क धोखाधड़ी जैसे घोटाले और धनशोधन करना शामिल हैं।

92 सर्वेक्षण प्रतिक्रियाएं | Cyber Crime

सर्वेक्षण में टीम को 92 पूर्ण सर्वेक्षण प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। शोधकर्ताओं ने पाया कि शीर्ष छह देश प्रत्येक साइबर अपराध श्रेणी के तहत शीर्ष दस देशों में शामिल थे। लेखकों ने अध्ययन में लिखा है रूस और यूक्रेन में तकनीकी साइबर अपराध की घटनाएं ज्यादा हैं, जबकि नाइजीरियाई साइबर अपराधी साइबर अपराध के कम तकनीकी रूपों में लिप्त हैं।

घोटाले में भारत आगे | Cyber Crime

अध्ययन के अनुसार भारत घोटालों के मामले में आगे पाया गया। इसके अलावा, रोमानिया और अमेरिका में तकनीकी अपराधों के मामले अधिक सामने आये। अध्ययन के सह-लेखक मिरांडा ब्रूस, ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से हैं। उन्होंने कहा, अब हमें साइबर अपराध के भूगोल की गहरी समझ है और विभिन्न देश विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध केसों के विशेषज्ञ हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!