CLOSE AD

BMCM Box Office Collection वीकेंड का ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को मिला फायदा, जानिए शनिवार का कलेक्शन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: BMCM Box Office Collection अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। दोनों स्टार्स ने भी फिल्म का काफी प्रमोशन किया था. लेकिन जिस तरह फिल्म को लेकर चर्चा और हाईप देखने को मिली थी। उस हिसाब से उसे उतना बढ़िया रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म की ओपनिंग तो शानदार रही लेकिन दूसरे दिन कमाई आधी हो गई। चलिए इसके तीसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

फिल्म का शनिवार को बढ़ा कलेक्शन (BMCM Box Office Collection)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ये फिल्म एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और ग्लैमर से भरपूर है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म दर्शकों के दिल में उतर नहीं पाई है। पहले दिन फिल्म ने 15.65 करोड़ के साथ अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन कमाई पर काफी असर पड़ा, जो घटकर सिर्फ 7.6 करोड़ हो गई थी। हालांकि तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म को वीकेंड का होने का कुछ बहुत फायदा मिला है।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय और टाइगर कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो दूसरे दिन की कमाई से कुछ बेहतर है।
वहीं अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’का तीसरे दिन का कलेक्शन मिलकर इसकी टोटल कमाई 31.75 करोड़ रुपये हो गया है। आपको बता दें कि फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी तक नहीं आए है। अब शनिवार को तो फिल्म की कमाई कुछ बढ़त देखने को मिली है। अब देखना होगा कि फिल्म संडे को कैसे परफॉर्म करती है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म अपना बजट निकाल पाती है या नहीं।

मैदान से आगे चल रही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (BMCM Box Office Collection)

बता दें कि 11 अप्रैल को ईद के मौके पर ही अक्षय की फिल्म के साथ ही अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों में बड़े स्टार्स होने की वजह से फैंस के बीच फिल्मों को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि कमाई के मामले में अक्षय की फिल्म अजय की फिल्म से आगे चल रही है। वहीं मैदान में अजय देवगन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है ।

यह हैं स्टारकास्ट (BMCM Box Office Collection)

बड़े मियां छोटे मियां की स्टारकास्ट की बात करें तो, इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराजन सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिंहा मुख्य किरदारों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News