CLOSE AD

Lucknow News अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 2.5 करोड़ का सोना,कस्टम ने पकड़ा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Lucknow News Khabarwala24NewsLucknow: कस्टम विभाग से अंडरगारमेंट में दुबई से सोना लाने वाले पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 2.5 करोड़ रुपये का सोना बरामद होना बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Lucknow news अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 2. 5 करोड़ का सोना,कस्टम ने पकड़ा

क्या है मामला

बताया गया कि दुबई से आने वाली उड़ान आईएक्स-194 में चार यात्री थे और एफजेड-443 में एक यात्री था। मौके पर मौजूद कस्टम की टीम को यह पांचों लोग संदिग्ध लगे। इस पर आनन फानन में उनको अन्य यात्रियों से अलग कर जांच की गई। यात्रियों ने अपने-अपने अंडर गारमेंट्स के प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर रखा हुआ था। इन लोगों के पास से पेस्ट के रूप में 4.09 किलोग्राम का सोना पकड़ा गया।

बताया गया कि पकड़े गए यात्रियों में दो बिहार के गोपालगंज के हैं, वहीं एक-एक यात्री मऊ, संतकबीरनगर और फतेहपुर के हैं। कस्टम विभाग ने पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Lucknow news अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 2. 5 करोड़ का सोना,कस्टम ने पकड़ा Lucknow news अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 2. 5 करोड़ का सोना,कस्टम ने पकड़ा Lucknow news अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 2. 5 करोड़ का सोना,कस्टम ने पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News