खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : नगर निकाय चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में आरक्षण की अधिसूचना पर रोक लगा रखी है। निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए जनहित याचिका दाखिल की गई थी।
मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर अदालत के निर्णय को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। वहीं अदालत में मामला पहुंचने के बाद जिले की तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के आरक्षण में फेर बदल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि अदालत के निर्णय के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि सरकार द्वारा जारी किया गया आरक्षण ही लागू होगा या फिर इसमें कोई फेरबदल हो सकता है।
जनपद में तीन नगर पालिका हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा हैं। जबकि बाबूगढ़ नगर पंचायत है। पिछले दिनों शासन ने आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी थी। जिसमें हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी थी, जबकि पिलखुवा नगर पालिका की अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित कर दी थी। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया था। इसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति भी दाखिल की थी।
वहीं जिले की सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत की अध्यक्ष पद की कोई भी सीट सामान्य न होने पर सामान्य व अन्य जाति के विभिन्न दलों के दावेदारों ने लखनऊ में डेरा डाल रखा है, उनका प्रयास है कि किसी तरह उनकी सीट का आरक्षण बदल जाए। मंगलवार को राजनैतिक दलों के नेताओं और संभावित प्रत्याशियों की निगाह उच्च न्यायालय के फैसले पर लगी हैं। लखनऊ में अपने अपने परिचितों से जानकारी करने में लगे थे कि फैसला आया की नहीं।
हापुड़ जिले में नगर पालिका
हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर
पिलखुवा
हापुड़ जिले में नगर पंचायत
बाबूगढ़
वार्डों की संख्या
हापुड़ नगर पालिका में वार्ड-41
गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका में वार्ड-25
पिलखुवा नगर पालिका में वार्ड-25
बाबूगढ़ नगर पंचायत में वार्ड-10
कुल वार्ड-101
मतदाताओं की संख्या
हापुड़ नगर पालिका-223298
गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका-40619
पिलखुवा नगर पालिका-75789
बाबूगढ़ नगर पंचायत-4743
कुल मतदाता-344449