Khabarwala 24 News New Delhi : Hector and 7-seater Hector Plus जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने सबसे लंबे समय से बिकने वाले मॉडल हेक्टर की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। इस एसयूवी की कीमतों में कंपनी ने तत्काल प्रभाव से 75,000 रुपये तक की भारी वृद्धि की है। इस प्राइस अपडेट के साथ हेक्टर और 7-सीटर हेक्टर प्लस दोनों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। आइए जरा इसकी डिटेल्स जानते हैं…
एमजी हेक्टर की नई कीमतें (Hector and 7-seater Hector Plus)
कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक 75,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के बाद एमजी हेक्टर वर्तमान में 13.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है। वहीं, हेक्टर प्लस की बात करें तो इसकी कीमत अब 17.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
एमजी हेक्टर के 9 वैरिएंट (Hector and 7-seater Hector Plus)
एमजी ने हेक्टर रेंज को 9 वैरिएंट में पेश किया है। इसमें स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो, सेवी प्रो, ब्लैकस्टॉर्म, स्नोस्टॉर्म और 100-ईयर एडिशन जैसे वैरिएंट शामिल हैं। ऑटोमेकर कंपनी एमजी ने हाल ही में अपनी नई विंडसर ईवी को लॉन्च किया था, जिसकी डिलीवरी अब पूरे देश में शुरू हो गई है।
लॉन्च की नई विंडसर ईवी (Hector and 7-seater Hector Plus)
ऑल-इलेक्ट्रिक MG विंडसर ईवी तीन वैरिएंट, एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है। नई एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। विंडसर ईवी में 38kWh की बैटरी पैक है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 332 किमी की रेंज देती है। यह इंजन 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ग्राहक इसे ईको, ईको+, नार्मल और स्पोर्ट के 4 मोड्स के ऑप्शन में से चुन सकते हैं।