CLOSE AD

देखिये Video: स्कूल का पहला दिन, पापा ने बेटी के लिए किया गजब का सेलिब्रेशन, बैंड-बाजे के साथ ग्रैंड एंट्री

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Father Sends Daughter School with Band Baja Viral Video : पापा के लिए उनकी बेटियां हमेशा से स्पेशल होती हैं। यही वजह है कि बेटियों को प्यार से “पापा की परी” कहा जाता है। घर में उन्हें ढेर सारा लाड़-प्यार मिलता है, और पापा हर पल को उनके लिए यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। बच्चे का पहला कदम, पहला शब्द, और पहला स्कूल डे—ये हर माता-पिता के लिए अनमोल पल होते हैं। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला moment हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

बैंड-बाजे के साथ स्कूल की ग्रैंड एंट्री

सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी के स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ अनोखा किया। वीडियो में दिखता है कि छोटी सी गुड़िया रानी साइकिल पर बैठकर स्कूल जा रही है, और उसके पीछे-पीछे पापा के साथ पूरी बैंड-बाजे की टोली चल रही है। कोई ड्रम बजा रहा है, तो कोई शहनाई की मधुर धुन छेड़ रहा है। यह नजारा ऐसा था, मानो बेटी की स्कूल में Grand Entry हो रही हो।

लोगों का रिएक्शन और टीचर्स का उत्साह

सड़क पर चल रहे लोग इस अनोखे सेलिब्रेशन को देखकर हैरान और खुश दोनों थे। स्कूल के टीचर्स भी इस प्यारे माहौल को देख बाहर निकल आए और वीडियो बनाने लगे। हर कोई इस पिता के जज्बे की तारीफ कर रहा था, जिन्होंने अपनी बेटी के First School Day को इतना खास बना दिया। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं, “पापा ने तो कमाल कर दिया!”

एक यादगार पल

यह वीडियो (Video) दिल को छू लेने वाला है, जो दिखाता है कि प्यार और उत्साह से भरे छोटे-छोटे efforts कितने बड़े memories बना सकते हैं। इस पिता ने न सिर्फ अपनी बेटी के लिए, बल्कि हर उस इंसान के लिए एक मिसाल कायम की, जो अपने बच्चों के खास पलों को सेलिब्रेट करना चाहता है।

Watch Video: 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News