Khabarwala24 News New Delhi: Weather Today देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हो रही बारिश ने गर्मी से तो राहत दिलाई है, लेकिन कुछ जगहों पर ये बारिश आफत बनकर गिर रही है। उत्तराखंड में बारिश की वजह से आए दिन लैंडस्लाइड हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में क्या आज होगी बारिश? (Weather Today)
जुलाई का महीना शुरू हो गया है और अभी भी दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी और उमस से परेशान है। राजधानी में मॉनसून पिछले महीने के लास्ट में ही आ गया था, लेकिन अभी तक झमाझम बारिश हुई नहीं है। मौसम विभाग ने कल येलो अलर्ट भी जारी किया था लेकिन बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। आज भी दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन दिल्ली में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।
UP के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में 9 जुलाई यानी बुधवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और फतेहपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यूपी के इन इलाक में बिजली चमकने के साथ गरजेंगे बादल (Weather Today)
इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी और कानपुर नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही सहारनपुर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
यूपी में तापमान में आएगी गिरावट (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से थोड़ा उत्तर की ओर और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के आसपास प्रदेश में मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी से होकर गुजरने के कारण आज कहीं कहीं छिटपुट बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि पाश्चिम बंगाल पर अवस्थित निम्नदाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होने के परिणामस्वरूप आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं कहीं भारी वर्षा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
यूपी में बारिश का येलो अलर्ट (Weather Today)
आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मुरादाबाद के बिलारी में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बरेली के बहेड़ी और ललितपुर में 7 सेंटीमीटर, मऊरानीपुर और बिलासपुर में 4 सेंटीमीटर, जबकि मुरादाबाद, रामपुर, मैनपुरी, औरैया और खीरी में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 11 जुलाई तक मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 14 जुलाई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का खतरा बढ़ा (Weather Today)
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के बीच स्थानीय मौसम विभाग ने आज सात जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक हल्की से मध्यम बाढ़ आने की चेतावनी दी।ये जिले चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर हैं। मौसम विभाग ने अगले सोमवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट (Weather Today)
आज राजस्थान में मौसम काफी सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, भरतपुर संभाग में तेज बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी दी गई है, जबकि बंगाल क्षेत्र में बने कम दबाव के तंत्र के पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले चार-पांच दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
बिहार में नहीं हो रही काम लायक बारिश
बिहार में आज (बुधवार) 15 जिलों में वर्षा की संभावना है. नवादा, गया, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, दरभंगा, मधुबनी और शिवहर में बारिश हो सकती है. इसके अलावा आसपास के जिलों में भी वर्षा के आसार हैं। हालांकि जिन जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है वहां कुछ ही देर वर्षा के आसार हैं. तापमान तो चढ़ा रहेगा साथ ही धूप का असर भी देखने को मिलेगा। आज जितनी वर्षा का अनुमान है उससे कुछ देर के लिए थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन किसानों को राहत की उम्मीद नहीं है।
बिहार के 20 जिलों में 50% तक कम वर्षा हुई
जुलाई के शुरू में ही मॉनसून काफी कमजोर पड़ गया है। इसका नुकसान किसानों को हो रहा है। जुलाई में धान की रोपाई का समय होता है, लेकिन जिस तरह से वर्षा हो रही है उससे रोपनी संभव नहीं है। राज्य के 20 जिलों में अभी तक 50% तक कम वर्षा हुई है। सहरसा सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में तो यह आंकड़ा 80% के करीब है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून के शुरू होने के बाद से अब तक (08 जुलाई तक) 240.3 मिलीमीटर वर्षा होने का लक्ष्य था, लेकिन 129.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। इस बार उत्तर बिहार में भी कम वर्षा हुई है। मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, खगड़िया, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया, गोपालगंज और अररिया की बात करें तो 50% से भी कम वर्षा हुई है।
उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों रुक रुक कर बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।पर्वतीय क्षेत्र के तापमान में भी बारिश के चलते कमी आई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन होने से यातायात प्रभावित हो रहा है क्योंकि नदी नाले उफान पर आने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
फसलों को हुआ भारी नुकसान
चमोली जनपद में मंगलवार को अतिवृष्टि से ग्रामीणों के खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। अतिवृष्टि के कारण नंदा नगर-नंदप्रयाग की सड़क बंद हो गई। जिसकी वजह से एक गर्भवती महिला की जान पर बन आयी।वहीं अतिवृष्टि के कारण मोक्ष गाड़ उफान पर आ गया और भारी तबाही मचाई। जिसकी वजह से एक गौशाला पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, 11 आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। देहरादून में मंगलवार को अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही।
मौसम विभाग में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में भी कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।