CLOSE AD

Kannappa First Look Poster महादेव का किरदार निभाते नजर आएंगे अक्षय कुमार, न्यूजीलैंड में हुई शूटिंग, जानिए क्यों हैं खास

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kannappa First Look Poster बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म में एक बार फिर महादेव शिव के किरदार में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वह ओएमजी-2 में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ कई जरूरी जानकारियां मेकर्स ने साझा की हैं। वह विष्णु मांचु की फिल्म ‘कणप्पा’ में भोलेनाथ का किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म का पोस्टर सोमवार को अक्षय कुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कणप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखने जा रहा हूं। इस महागाथा को जीवंत करते हुए सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस दिव्या यात्रा पर शिव हमें रास्ता दिखाएं। ओम नमः शिवाय।”

फिर महादेव के अवतार में लौटे अक्षय (Kannappa First Look Poster)

अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म ‘ओएमजी-2’ में महादेव का किरदार निभाते नजर आ चुके हैं। फिल्म को लेकर तब काफी विवाद हुआ था और इसके कुछ सीन बदलने भी पड़े थे। बात सोमवार को रिलीज किए गए अक्षय कुमार की अगली फिल्म के पोस्टर की करें तो इसमें खिलाड़ी कुमार महादेव के अवतार में एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्हें एक चट्टान के ऊपर खड़े होकर त्रिशूल फेंकने वाली अवस्था में देखा जा सकता है। पब्लिक रिएक्शन अभी तक पॉजिटिव है।

कब रिलीज होगी फिल्म, क्या है खास (Kannappa First Look Poster)

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, “सब का होगा बेड़ा पार, अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार हर हर महादेव।” वहीं दूसरे ने पोस्ट पर अक्षय कुमार की पिछली फिल्म का डायलॉग लिखा, “रख विश्वास तू है शिव का दास।” तमाम लोगों ने हर-हर महादेव लिखकर अक्षय कुमार के इस लुक का स्वागत किया है। फिल्म इसी साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसका दर्शक बीते काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर पर फिल्म के बारे में थोड़ा और हिंट देते हुए कुछ लाइनें लिखी गई हैं।

न्यूजीलैंड में हुई है फिल्म की शूटिंग (Kannappa First Look Poster)

पोस्टर पर लिखा है- महादेव जो कि तीनों लोकों पर राज करते हैं, उनके चरणों में अपनी आस्था और विश्वास रखिए। फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड में कमाल की लोकेशन्स पर हुई है और मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा प्रभास, काजल अग्रवाल, मधू, मोहनलाल और मोहन बाबू जैसे साउथ के कई स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर के बाद अब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार रहेगा। बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘स्काय फोर्स’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News