CLOSE AD

Hapur पंजाबी सभा समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सव

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पंजाबी सभा समिति के तत्वावधान में नीति राघव रीजेंसी हापुड़ में भव्य लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभांभ किया (Hapur)

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशोदा मेडिसिटी इंदिरापुरम गाजियाबाद के चेयरमैन डॉक्टर पी एन अरोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि अनिल बब्बर थे। कार्यक्रम का आरम्भ सभा के संरक्षक जसबीर सिंह बत्रा ने अरदास के साथ शुरू किया और लोहिड़ी जलाने की रस्म अदा की।

Hapur-
Hapur-

आगंतुकों का किया स्वागत (Hapur)

पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सचिव कनिक केहर, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, उपाध्यक्ष सुनील बत्रा, सरबपाल सिंह, संजय सोढ़ी उत्सव संयोजक सनी टुटेजा, देविंदर सिंह तथा कोर कमेटी के सदस्य विन्नी साहनी, सोनू चुग, तरुण बाटला, विनय अरोड़ा (अनु), कमल चुग, संदीप सिंह अनेजा, संजय बांगा, गौरव अरोड़ा (बॉबी), राजेश गाबा, विशाल मल्होत्रा, राजीव चुग, संजय छाबड़ा तथा टीम के अन्य सदस्यों ने सभी आगंतुकों का माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम की सराहना की (Hapur)

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एडिशनल एस पी विनीत भटनागर, सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। सभी लोग मिलजुकर पर्व को मनाएं

Hapur--
Hapur–

वृद्धाश्रम बनाने की घोषणा की (Hapur)

कार्यक्रम में लेजर बीम शो भी प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।सभी ने इस शो का जमकर सराहना किया। कोर कमेटी के सदस्य तरुण बाटला ने नीड फाउंडेशन द्वारा बेसहारा वृद्ध के लिए एक वृद्धाश्रम बनाने की घोषणा की जिसका वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस प्रोजेक्ट के लिए की टीम मुख्य अतिथि डॉ पी एन अरोड़ा ने अपनी ओर से पांच लाख रूपये सहयोग राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में विनोद थापर द्वारा समिति की ओर से सभी को लोहिड़ी का प्रसाद देकर विदा किया गया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद (Hapur)

कार्यक्रम में पंजाबी सभा समिति के संस्थापक सुभाष बांगा, ऋषि लाल चावला, संरक्षक, संरक्षक सुभाष सहगल, सोमनाथ जुनेजा, मनोहर लाल दुआ, विश्वजीत केहर, बलदेव चुग, विमल सरीन, सम्मानित सदस्य जसबीर सिंह पपरेजा, चरणजीत सिंह, प्रवीण सेठी, गिरीश साहनी, तारा चंद अरोड़ा, सुरेश चावला, धर्मपाल बाटला, डॉ वी के थरथानी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित भी उपस्थित थे।

add
add

Hapur पंजाबी सभा समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सव Hapur पंजाबी सभा समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सव Hapur पंजाबी सभा समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सव Hapur पंजाबी सभा समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सव

add
add
add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News