CLOSE AD

केंद्रीय राज्यमंत्री Genral V K singh ने सड़कों का जाल बिछाने के लिए दिए 16 प्रस्ताव

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24newsPilkhuwa (Hapur): केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री व क्षेत्रीय सांसद Genral V K singh जनरल वीके सिंह ने जिलाधिकारी को सड़कें बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा है। सांसद ने DM डीएम से सभी सड़कें जनहित में जल्द से जल्द बनाए जाने के लिए कहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सांसद Genral V K singh द्वारा 31 मार्च को नगर की 20 सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था। डीएम के आदेश पर सभी प्रस्तावित सड़कों का अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।

सांसद Genral V K singh  के प्रस्ताव में शैलेष फार्म में शहीद पार्क के चारों ओर सड़क व इंटरलाकिंग का कार्य, चंडी मंदिर के निकट अशोक गुप्ता के मकान से प्रेमचंद मास्टर के मकान तक, मढैया में राजपाल मास्टर के अहाता से ओमवीर के मकान तक, मोदीनगर बस स्टैंड पर रामवीर के मकान से रत्ना फैक्ट्री तक, मोदीनगर रोड से नगर पालिका सीमा तक सड़क व नाली का कार्य, माेहल्ला अर्जुन नगर में कमल व पप्पन के मकान से ओमकार के मकान तक, चरण सिंह के मकान से संजय के मकान तक, मोदीनगर रोड से कल्लू हलवाई के मकान तक, नेशनल वालों की फैक्ट्री से राजेश व ओमप्रकाश के मकान तक, मोहल्ला डबरिया में रामकुमार तोमर के मकान से गौरी सैनी के मकान तक, मोहल्ला छिद्दापुरी में पानी की टंकी के पास से सुनील के मकान तक, चेतन के मकान से डाक्टर नारायण के मकान तक, मोहल्ला साकेत में राकेश सेन के मकान से सुरेंद्र सिसोदिया के मकान तक तथा मोहल्ला मोहन नगर गली नंबर दो में चौधरी वीरेंद्र सिंह के मकान से अरविंद छोकर के मकान तक व एडवोकेट सत्यपाल सिंह तोमर के मकान से गली नंबर दो के अंत तक की सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा है।

इन सड़कों का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री Genral V K singh ने सड़कों का जाल बिछाने के लिए दिए 16 प्रस्ताव केंद्रीय राज्यमंत्री Genral V K singh ने सड़कों का जाल बिछाने के लिए दिए 16 प्रस्ताव केंद्रीय राज्यमंत्री Genral V K singh ने सड़कों का जाल बिछाने के लिए दिए 16 प्रस्ताव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News