CLOSE AD

Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: (तुषार जैन) Hapur पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसेरठ बाजार स्थित हापुड़ में भव्य आयोजन सांगानेर से पधारे राहुल जैन शास्त्री के सानिध्य में संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया ।

Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया

अभिषेक, शांति धारा ,पूजा,अर्चना की गई (Hapur)

प्रातः काल से ही मंदिर जी में अभिषेक, शांति धारा ,पूजा,अर्चना की गई विधान का आयोजन संदीप अमन जैन,जगेंद्र सुधीर अंकित जैन,प्रदीप राहुल, जैन जयप्रकाश सुखमाल जैन के द्वारा कराया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया

गुणवान कर्मों मे वृद्धि भी होती है (Hapur)

इस दशलक्षण पर्व पर राहुल जैन शास्त्री ने बताया कि आज उत्तम आकिंचन्य धर्म का दिन है। भाद्रमाह के सुद तेरस को दिगंबर जैन समाज के पवाॅधिराज पर्यूषण दसलक्षण पर्व का नौवाँ दिन होता है। आँकिंचन हमें मोह को त्याग करना सिखाता है । दस शक्यता है जिसके हम बाहरी रूप में मालिक हो सकते है; जमीन, घर, चांदी, सोना, धन, अन्न, महिला नौकर, पुरुष नौकर, कपड़े और संसाधन इन सब का मोह न रखकर ना सिर्फ इच्छाओं पर काबू रख सकते हैं बल्कि इससे गुणवान कर्मों मे वृद्धि भी होती है। आत्मा के भीतरी मोह जैसे गलत मान्यता, गुस्सा, घमंड, कपट, लालच, मजाक, पसंद नापसंद, डर, शोक, और वासना इन सब मोह का त्याग करके ही आत्मा को शुद्ध बनाया जा सकता है। सब मोह प्रलोभनों और परिग्रहो को छोडकर ही परम आनंद मोक्ष को प्राप्त करना मुमकिन है ।मंदिर जी में महा आरती की गई तत्पश्चात शास्त्री के प्रवचन हुए ।

Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया
धार्मिक भजन, देशभक्ति गीत, काव्य संध्या का हुआ आयोजन (Hapur)

शाम के समय मंदिर जी में जैन मिलन द्वारा धार्मिक भजन, देशभक्ति गीत, काव्य संध्या का आयोजन हुआ। रविवार देर रात तक चली भजन, काव्य संध्या मे सरोज जैन, निशा जैन,स्नेहलता जैन, रेणुका जैन, मंजू जैन,शिल्पी जैन,शिप्रा मितिशा मीनू जैन, प्रगति जैन, रेखा जैन, बबीता जैन, भावना जैन, सुरेश चन्द जैन, प्रमोद जैन सहित 55 प्रतियोगियो ने धार्मिक एकल,सामूहिक भजन तथा वीररस, देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन ने किया।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन, सुरेशचंद जैन, नितिन जैन, संजीव जैन, सुशील जैन, भुवन, अंकुर , सचिन, अमित, अशोक जैन, आकाश जैन, विकास जैन ,तुषार जैन , संदीप जैन, मोनू जैन,नमन,अंकित, सुधीर जैन,रेखा जैन प्रभा जैन , विनोदबाला,आदि लोग उपस्थित थे।

Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनायाHapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया Hapur जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व के नवें दिन उत्तम आंकिंचन धर्म मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-