CLOSE AD

Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20.77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur : (अमजद खान) सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर बीस लाख सत्तर हजार पांच सौ रूपये निकलने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

बताया गया कि सिखैडा-मुरादाबाद निवासी राजकुमार ने बताया कि कस्बे के एक बैंक में उनका बचत खाता है। जिसमें करीब 21 लाख रुपए थे। वह घरेलू खर्चे के लिए बैंक से रूपये निकालने गया। तब वहां पर पता चला कि उसके खाते में रूपए ही नहीं हैं। खाते में रुपए नहीं होने की जानकारी से उनके होश उड़ गए।

इनके खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा (Hapur)

पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई और भतीजे ने यूपीआई का इस्तेमाल करके उनके खाते से 20/11/2023 से 12/03/2024 तक कई बार में करीब 20,77,500 (बीस लाख सत्तर हजार पांच सौ) रुपये निकाल लिए। पीड़ित मोबाइल का कम प्रयोग करता है। इसलिए उसे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई। इस संबंध में पीड़ित ने अपने भाई बालेश्वर और भतीजे आकाश से जानकारी की, तो आरोपियों ने साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर उसने एसपी को शिकायती पत्र दिया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)

थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी बालेश्वर और आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप Hapur बैंक खाते से उड़ाए 20. 77 लाख रुपये, भाई भतीजे पर लगाया आरोप

 

 

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-