Donarld Trump Case : कोर्ट में ट्रंप बोले NOT GUILTY, Donarld Trump पर लगाए गए हैं 34 केस, जाने क्या है मामला

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donarld Trump) एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े केस की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की कोर्ट पहुंचे थे पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया था ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं. कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया. यह पैसा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को दिया जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 दिसंबर को होगी। ट्रंप के फिर से कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट ने कहा है कि अगले साल 2024 से ट्रंप पर ट्रायल शुरू हो सकता है।

Donarld Trump की सुनवाई के दौरान तीन उदाहरणों का हवाला दिया गया। पहला ट्रंप टॉवर के दरबान को 30000डालर, महिला को 150000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस को 130000 डॉलर देने की बात कही । Donarld Trump ने कहा कि यह मामला आने वाले चुनावों को देखते हुए उठाया गया है। दुनिया पहले से ही हम पर हंस रही है क्योंकि अफगानिस्तान में कीमती हथियार छोड़ दिए गए और वहां से भाग खड़े हुए। यह हमारे देश के लिए सबसे शर्मनाक समय है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी सुनवाई

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donarld Trump New York में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट आए थेय़ ट्रंप न्यूयॉर्क के Manhattan court मैनहट्टन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे। न्यूयॉर्क की सड़कों पर 35 हजार से ज्यादा पुलिस वाले और सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैयार थे। हालांकि उन्हें आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कारों के काफिले से अदालत पहुंचे और सीधे कोर्ट के अंदर चले गए।

अपनी सफाई में कोर्ट में क्या बोले Trump

भारतीय समय के मुताबिक रात पौने बारह बजे के करीब Trump मैनहट्टन कोर्ट में जज के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्हें जज ने ग्रैंड ज्यूरी की तरफ से लगाए गए आरोप सीलबंद लिफाफे में थमा दिए। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि ट्रंप को स्टॉर्मी डैनियल को 1 लाख 22 हजार डॉलर का हर्जाना देना होगा। वहीं, ट्रंप ने कोर्ट से कहा वो बेकसूर हैं और 34 मामलों में उन पर जुड़े बेबुनियाद हैं.

पहले पूर्व राष्ट्रपित जो मुकदमे का कर रहे सामना

इससे पहले Trump पर 30 मार्च को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर पैसे देने के मामले में आरोप तय किए गए थे। ट्रंप आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं।

बेटे एरिक ने जज पर डेमोक्रेट होने का आरोप लगाया

सुनवाई के लिए Trump मैनहट्टन कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, ट्रंप को हथकड़ी लगाकर पेश नहीं किया गयाय़ इस बीच ट्रंप के बेटे ERIC एरिक ने आरोप लगाया था कि मामले की सुनवाई कर रहे जज डेमोक्रेट हैं।

यह सब US में हो रहा विश्वास नहीं होता : Trump

पेशी से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा कि यह सब US अमेरिका में हो रहा है। सुनवाई से पहले कोर्ट में Trump के फिंगरप्रिंट लिए गए। डोनाल्ड ट्रंप सुनवाई के लिए कोर्टरूम में दाखिल हुए और उन्होंने हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को (NOT GUILTY)करार दिया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News

-Advertisement-