Khabarwala 24 News New Delhi: Carnival Cruise Ship Viral Video टाइटैनिक के डूबने की कहानी आपको पता है? कैसे जहाज समुद्र में बर्फ के पहाड़ से टकराया था और फिर वह डूब गया था। इस भीषण हादसे को चर्चा आज भी होती है। हाल ही में अलास्का के ट्रेसी आर्म फजॉर्ड फिर एक टाइटैनिक जैसा हादसा हो सकता था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Carnival Cruise Ship Viral Video)
अलास्का के ट्रेसी आर्म फजॉर्ड में कार्निवल क्रूज जहाज यात्रा के दौरान एक बड़े बर्फ के टुकड़े से टकरा गया। गनीमत रही है कि जहाज पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा और जहाज बिना किसी क्षति के बच निकला। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रूज पर सवार यात्रियों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Carnival Spirit collided with a small piece of ice sailing through the Tracy Arm Fjord while on a 7-night cruise in Alaska. https://t.co/1mxauwzljy #cruise #travel #cruisenews #alaska #carnivalcruise #carnivalspirit
— Cruise Blog (@BlogCruise) September 7, 2024
बिना रुकावट के आगे बढ़ा जहाज (Carnival Cruise Ship Viral Video)
वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसकी तुलना टाइटैनिक हादसे से कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बारे में कार्निवल क्रूज लाइन की तरफ से बताया गया है कि घटना पांच सितंबर को हुई थी, इस घटना में जहाज को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था बर्फ के टुकड़े से टकराने के बाद, जहाज बिना किसी रुकावट के वह आगे बढ़ता रहा और दस तारीख को वाशिंगटन पहुंच गया।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Carnival Cruise Ship Viral Video)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जहाज बर्फ के टुकड़े से टकराया नहीं है बल्कि प्यार से टच करके चला गया। एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन स्थिति को संभाल लिया गया और कोई क्षति नहीं हुई। एक ने लिखा कि हिमखंड के इतने करीब से जहाज को नहीं जाना चाहिए था। जहाज के ब्रिज पर कई लोग तैनात रहते हैं जो यही सुनिश्चित करते हैं कि ऐसी कोई घटना न हो।
दिमाग चकरा देने वाली घटना (Carnival Cruise Ship Viral Video)
एक अन्य ने लिखा कि ये तो दिमाग चकरा देने वाली घटना है। एक अन्य ने लिखा कि थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना ही सकती थी। एक ने लिखा कि सोचिये ये लापरवाही कैसे हुई? कहीं ऐसा तो नहीं है कि इस क्रूज पर सवार सभी लोग मस्ती में डूबे रहते हैं। चालक दल होश में नहीं था क्या?