CLOSE AD

Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर के मोहल्ला चमरी में स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये की नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चमरी की अंजू ने बताया कि उसके पति जिला झांसी स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत है। वह अपनी पुत्री के साथ अपने मकान में रहती है। रविवार सुबह 11 बजे वह अपनी पुत्री के साथ बाजार में खरीदारी के लिए गई थी। जाने से पहले उसने मकान का ताला लगा दिया था। उसकी गैर मौजूदगी में चोरों ने मकान का ताला तो़ड़ दिया और अंदर घुस गए।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)

चोर घर से 20 हजार रुपये व लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। बाजार से पीड़िता घर लौटी तो ताला टूटा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के अंदर जाने पर उसे चोरी का पता चला। चोरी की जानकारी पर अासपास के लोग मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने काल कर पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । महिला के मकान के आसपास के मकानों व प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी Hapur चमरी में बंद मकान से हजारों की नगदी, जेवर चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News