CLOSE AD

India First CNG Bike देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने जा रही बजाज ऑटो, करने आ रही सबकी छुट्टी, जानें बाजार में कब होगी लांच

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : India First CNG Bike देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही भारतीय बाजार में पहली CNG बाइक लॉन्च करने जा रही है। बजाज ऑटो जुलाई महीने में दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दे दी है। बाइक को लेकर कंपनी की ओर से एक इनवाइट भेजा गया है, जिसमें इसकी लॉन्चिंग डेट बताई गई है। इनवाइट के मुताबिक पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। कार्यक्रम में बजाज के एमडी राजीव बजाज के साथ-साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे।

मिली थी ये जानकारी (India First CNG Bike)

पहले कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि इसे 18 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फिर लॉन्च की तारीख फिर से तय की गई और नई तारीख 17 जुलाई बताई गई। बजाज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा था कि कंपनी अपनी पहली CNG बाइक को और किफायती और बेहतर तरीके से डिजाइन करने के लिए समय ले रही है।

टेस्टिंग के दौरान देखी (India First CNG Bike)

बजाज की CNG बाइक को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी की योजना है कि लॉन्च से पहले इसे हर तरह की कंडीशन में परखा जाए। अगर इस दौरान किसी तरह की कोई खराबी पाई जाती है तो उसे सुधारा जा सकता है। इसकी माइलेज एक किलो में 100 किलोमीटर तक हो सकती है। लेकिन इसकी सही जानकारी लॉन्च के समय ही मिल पाएगी।

ये होंगे इसके फीचर्स (India First CNG Bike)

बजाज की CNG बाइक में सर्कुलर LED हेडलाइट, छोटे साइड व्यू मिरर, कवर्ड CNG टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, एलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा बाइक के एक से ज्यादा वेरिएंट भी लाए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी एंट्री लेवल बाइक में CNG तकनीक दे सकती है।

यह डिटेल हुई लीक (India First CNG Bike)

सीएनजी बाइक की डिजाइन लॉन्च से पहले लीक हो गई है। लीक हुए ब्लूप्रिंट में बाइक के चेसिस, सीएनजी और पेट्रोल टैंक की डिटेल सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीक हुई जानकारी से पता चला है कि बाइक में सिलेंडर को पकड़ने के लिए ब्रेसेज के साथ डबल क्रैडल फ्रेम दिया जा सकता है। बाइक में सीएनजी सिलेंडर को सीट के नीचे रखा जा सकता है। सीएनजी भरने के लिए नोजल को आगे की तरफ रखा जा सकता है। इसमें छोटा पेट्रोल टैंक भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News