CLOSE AD

Raamabaan Nuskha About Mole आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ने वाले मस्से को चंद दिनों में पूरी तरह छूमंतर कर देगा लहसुन का ये रामबाण नुस्खा

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Raamabaan Nuskha About Mole यूं तो मस्से होने से कोई ऐसा वैसा नुक्सान नहीं होता है मगर ये आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ने का काम जरूर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरों के मस्से से परेशान हो गए हैं और इन को हटाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद आसान और इफेक्टिव होम रेमेडीज। ये आसान घरेलू नुस्खा आपके किचन में ही मौजूद है। मस्सों को हटाने में लहसुन किसी जादुई इलाज से कम नहीं है, तो चलिए जानते हैं लहसुन से कैसे हटाए जा सकते हैं मस्से।

मददगार है लहसुन (Raamabaan Nuskha About Mole)

यदि आप भी चेहरे और गर्दन पर होने वाले इन मस्सों से दुखी हो गए हैं और ये आपकी सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं तो आप इन्हें हटाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले लहसुन को छीलकर उसकी कलियां निकाल लेनी है।

खुद महसूस करेंगे (Raamabaan Nuskha About Mole)

उसके बाद उन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर मस्से वाली जगह पर लगा कर रखना है और ऊपर से बैंडेज बांध लेना है। लगभग 4 से 5 घंटे तक इसी तरह से लगे रहने देना है। लगातार तीन से चार दिनों तक ऐसा करने पर आप खुद महसूस करेंगे कि आपको मस्सों से छुटकारा मिलने लगा है।

प्याज और लहसुन (Raamabaan Nuskha About Mole)

फेस के तिल या मस्सों का सफाया करने के लिए प्याज लहसुन काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए बस करना ये है कि प्याज और लहसुन दोनों को मिलाकर पीस लेना है और इनका रस निकाल लेना है।

मस्सों का सफाया (Raamabaan Nuskha About Mole)

अब कॉटन की मदद से इस प्याज़ और लहसुन रस को मस्से वाली जगह पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही ड्राई होने के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। ऐसा लगातार करने से आप नोटिस करेंगे कि कुछ दिनों में ही आपके मस्से गायब हो जाएंगे।

एप्पल साइडर विनेगर (Raamabaan Nuskha About Mole)

एप्पल साइडर विनेगर वजन कम करने में ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है।लहसुन के पेस्ट में आप एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर भी लगा सकते हैं। लहसुन और एप्पल साइडर विनेगर से बना ये पेस्ट आपको तिल और मस्सों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News