CLOSE AD

Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम…

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Ram Katha श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड हापुड़ द्वारा आयोजित श्री राम कथा के अष्टम दिवस पर नवीन वर्मा पिलखुवा वाले एवं रीना वर्मा यजमान के रूप में उपस्थित रहे। श्री सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड हापुड़ के प्रधान रोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव जिंदल द्वारा व्यास जी पवनदेव चतुर्वेदी जी महाराज को भव्य एवं अति सुंदर श्री रामकथा के पाठ के लिए सम्मानित किया गया।

श्री हनुमान जी का लंका में प्रवेश (Ram Katha)

पवनदेव चतुर्वेदी व्यास जी महाराज ने बताया कि हनुमान जी महाराज ने लंका में प्रवेश किया और माता जानकी की समाचार सुधी लेकर अशोक वाटिका के सारे वृक्षों को उखाड़ दिया कुछ खाने लगे कुछ फेंकने लगे इसको लेकर राक्षसों ने आक्रमण किया । हनुमान महाराज ने जिन जिन राक्षसो ने उनको उनको मारा उन्होंने उन सभी राक्षसो को मारा। अशोक वाटिका पूरी तहस नहस कर दी।

अक्षय कुमार का वध (Ram Katha)

रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध कर दिया। लंका नरेश रावण के सामने मेघनाद द्वारा दरबार मे प्रस्तुत किये गए।हनुमान जी ने रावण को सदुपदेश देने का प्रयास किया।

लंका दहन (Ram Katha)

रावण ने हनुमान महाराज की पूछ में आग लगाने का आदेश कर दिया जैसे ही पूछ में आग लगी श्री हनुमान जी महाराज ने पूरे नगर में ही आग लगा दी और वापस राम जी की शरण में आए सारा वृत्तांत बतलाया।

लंका नरेश रावण का हुआ वध (Ram Katha)

इधर यहां आक्रमण होने की तैयारी होने लगी भगवान रामेश्वरम का पूजन हुआ समुन्द्र पर सेतु का निर्माण किया गया। रावण और श्री राम में घनघोर युद्ध चलता रहा। अन्तः मेघनाथ कुंभकरण सभी वीरों के साथ में लंका नरेश रावण का भी वध हुआ।

श्री राम जी का राज्याभिषेक (Ram Katha)

भगवान श्री राम जी विजय प्राप्त करने के पश्चात माता जानकी जी और सभी बंदर भालू के सहित पुष्पक यान पर बैठकर और वापस अयोध्या जी में आए अयोध्या जी में आने पर शुभ दिन शुभ घड़ी शुभ नक्षत्र में भगवान श्री राम जी का राज्याभिषेक कर दिया गया। कथा विश्राम होने के पश्चात कमल वर्मा विमल वर्मा एवं परिवार द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।

यह रहे मौजूद (Ram Katha)

श्री रामचरित मानस जी की आरती- कथा विश्राम होने के बाद प्रधान रविंद्र गुप्ता महामंत्री विनोद कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी शुभम गोयल एडवोकेट द्वारा विधिवत आरती की गई एवं कथा के दौरान डी.के.सर्राफ, रतनलाल ठेकेदार, रामकुमार गर्ग, नवीन वर्मा, विनोद गुप्ता, अतुल सोनी, नवीन गुप्ता, रवि गर्ग, हरि प्रकाश जिंदल, विवेक सिंघल, अंकुर गर्ग, मुकुट लाल वर्मा, अनिल टोपी, प्रदीप सोनी, तनिष्क गुप्ता, आदि उपस्थित रहें।

Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम... Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम... Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम... Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम... Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम... Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम... Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम... Ram Katha रावण वध कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News