CLOSE AD

Israel-Hamas-War ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Israel-Hamas-War Khabarwala 24 News New Delhi:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इजरायल दौरे पर पहुंच गए हैं। इससे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने इजरायल के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए वहां का दौरा किया था।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पहुंचे हैं। यहां वह पीएम नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। ब्रिटिश पीएमओ के बयान के अनुसार, सुनक इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले की निंदा करेंगे। इसके अलावा बीते दो हफ्तों से चल रहे युद्ध में जान गंवाने वाले लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करेंगे। ब्रिटिश पीएमओ के बयान के अनुसार, सुनक इस बात पर भी जोर देंगे कि किसी भी नागरिक की मौत एक त्रासदी है। वह साथी नेताओं से कहेंगे कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में हमास के बर्बर आतंकवाद को क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक नहीं बनने देना चाहिए।

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से गाजा पट्टी में जंग जारी है। जहां हमास लगातार इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है। वहीं, इजरायल जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर रहा है। इस जंग में अब तक4900 लोगों की मौत हुई है। हमास के हमलों में इजरायल में 1400 लोग मारे गए हैं। जबकि इजरायल के हमलों में 3500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। जबकि 13 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख Israel-hamas-war ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल, हमास से जारी जंग के बीच तेल अवीव पहुंचने वाले तीसरे राष्ट्र प्रमुख

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-