CLOSE AD

UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

UP Crime Khabarwala 24 News Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां ससुर ने अपनी बहू के साथ कुछ ऐसा कर दिया, जिससे महिला अपने ही पति की मां बन गई। पति भी अब पत्नी कोमां कहकर बुला रहा है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक वहशी व्यक्ति और उसके पुत्र ने मानवता को शर्मसार करने की सारी हदें पार कर दी। एक ससुर ने घर में अकेली देखकर पुत्रवधु के साथ दुष्कर्म कर दिया। किसी को बताने पर हत्या की धमकी दे डाली। गर्भवती पीड़िता ने पति को घटना की जानकारी दी तो पति ने भी अपनी पत्नी से कहा कि पिता द्वारा संबंध बनाने पर आज से तुम मेरी मां बन गई है। पीड़िता ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।

एक गांव निवासी युवती का एक वर्ष पूर्व मीरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से निकाह हुआ था। निकाह के कुछ माह बाद गर्भवती हो गई। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसका गलत नजर रखता था। आरोप है कि दो माह पूर्व पांच जुलाई को विवाहिता का पति अपनी मां को दवाई दिलाने के लिए बाहर गया हुआ था। वह घर मे अकेली थी इस दौरान पुत्रवधु को घर में अकेली देखकर ससुर ने पुत्रवधु के साथ दुष्कर्म किया।

किसी को बताने पर हत्या की धमकी दी। बताया गया कि पीड़िता ने पति तो जब इसकी जानकारी दी तो पति ने पत्नी को मां कह दिया। पीड़िता की शिकायत पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर पीड़िता के ससुर व पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला UP Crime ससुर ने की एेसी हरकत बदल गए रिश्ते, अपने ही पति की मां बन गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News