CLOSE AD

Seema Haider : सीमा हैदर बनेगी सचिन की हीरोइन , प्रोड्यूसर ने दिया यह ऑफर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Noida: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन की प्रेम कहानी वैसे तो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है लेकिन अब सीमा हैदर को लेकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सीमा और सचिन को अब फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है और उनकी मदद करने की पेशकश की है। बताया गया कि यह फिल्म उनकी लव स्टोरी पर नहीं बल्कि राजस्थान में टेलर कन्हैया के मर्डर पर आधारित है.

मेरठ निवासी अमित जानी ने मुंबई में अपनी बन रही फिल्म में दोनों को काम करने का ऑफर दिया है, ताकि काम करके वे अपना जीवन यापन कर सकें। अमित जानी मुंबई में कन्हैया मर्डर पर फिल्म बना रहे हैं। अमित जानी का कहना है कि शुरू में हम सीमा हैदर (Seema Haider) के साथ नहीं थे, लेकिन पता चला उसे और सचिन को खाने-पीने की परेशानी है तो मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अंजू की मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं तो इधर सचिन और सीमा हैदर ने कहा है कि वे पुलिस की इन्वेस्टिगेशन के कारण काम-धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं।

Seema Haider को फिल्म में काम करने का मिला ऑफर

सीमा और सचिन के सामने आजीविका की समस्या है, ये खबर जैसे ही वायरल हुई तो मेरठ निवासी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा-सचिन के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्हें अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस जानी फायरफॉक्स मे अभिनय का ऑफर दिया है। अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और और उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ‘ए टेलर मर्डर’ स्टोरी के नाम से फिल्म बना रहे हैं. इसकी रिलीज नवम्बर में होनी है।

Seema haider : सीमा हैदर बनेगी सचिन की हीरोइन , प्रोड्यूसर ने दिया यह ऑफर Add Seema haider : सीमा हैदर बनेगी सचिन की हीरोइन , प्रोड्यूसर ने दिया यह ऑफर Seema haider : सीमा हैदर बनेगी सचिन की हीरोइन , प्रोड्यूसर ने दिया यह ऑफर Seema haider : सीमा हैदर बनेगी सचिन की हीरोइन , प्रोड्यूसर ने दिया यह ऑफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News