CLOSE AD

Crime news मोहब्बत में बीच में आई पत्नी तो पति ने चिकन में जहर देकर मार डाला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Crime news khabarwala24 News Jhansi: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में देवर-भाभी के प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनी पत्नी को खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए भाभी संग मिलकर प्लान बनाया। पति ने चिकन में जहर देकर पत्नी को खिलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार संजीव रायकवार अपनी पत्नी रेखा रायकवार और पांच बच्चों के साथ रहता था। रेखा और उसके पति संजीव के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। आरोप है कि संजीव के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी संजीव की पत्नी को हुई तो घर में घरेलू कलह शुरू हो गया। आए दिन दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई। फिर संजीव ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। संजीव ने घर में चिकन पकवाया, इसके बाद चिकन में जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद फिर वह अपनी भाभी के पास चला गया।

Crime news मोहब्बत में बीच में आई पत्नी तो पति ने चिकन में जहर देकर मार डाला

चाकू से पत्नी पर हमला कर फरार हो गया पति

बताया गया कि आरोपी पति ने पत्नी को पहले चिकन में जहर खिलाया। जहर खाते ही महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश में जुट गई है।

Crime news मोहब्बत में बीच में आई पत्नी तो पति ने चिकन में जहर देकर मार डाला Crime news मोहब्बत में बीच में आई पत्नी तो पति ने चिकन में जहर देकर मार डाला Crime news मोहब्बत में बीच में आई पत्नी तो पति ने चिकन में जहर देकर मार डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News